KXIP vs SRH : किंग्स 11 पंजाब ने जीता मुकाबला, गेंदबाजों ने किया कमाल प्रदर्शन

KXIP vs SRH : किंग्स 11 पंजाब ने जीता मुकाबला, गेंदबाजों ने किया कमाल प्रदर्शन
X
Kxip Vs Srh : रनों का अंतर अंत तक ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन पंजाब के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन, रवि बिशनोई, हर्षदीप सिंह, मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की, और हारे हुए मुकाबले में जीत किंग्स 11 पंजाब को विजयी बनाया।

आईपीएल 2020 में शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में शानदार मैच देखने को मिला, किंग्स 11 पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से मात दी। किंग्स 11 पंजाब के गेंदबाज इस जीत के असली हीरो रहे, क्योंकि टीम मात्र 126 रनों का बचाव करने मैदान पर उतरी थी। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने बिना विकेट गवाएं पॉवर प्ले में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इन दोनों के विकेट के गिरने के बाद टीम पिछड़ती चली गई।

रनों का अंतर अंत तक ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन पंजाब के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन, रवि बिशनोई, हर्षदीप सिंह, मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की, और हारे हुए मुकाबले में जीत किंग्स 11 पंजाब को विजयी बनाया।

किंग्स 11 पंजाब टीम ने बनाए थे 126

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे किंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाज एक के बाद एक धराशाई हो गए। पहले मनदीप सिंह 17 रन बनाकर कैच आउट हुए, इसके बाद क्रिस गेल ने आकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह जेसन होल्डर की गेंद पर कप्तान डेविड वार्नर के हाथों में कैच थमा बैठे। इसके तुरंत बाद कप्तान लोकेश राहुल भी राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हुए, और 27 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद निकोलस पूरन को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। एक बार फिर ग्लेंन मैक्सवेल से टीम को उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने फिर निराश किया। ग्लेंन मैक्सवेल 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर कैच आउट हुए। किंग्स 11 पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए, उन्होंने नाबाद 32 रन बनाए।

Toss : डेविड वार्नर ने जीता टॉस, किंग्स 11 करेगी पहले बल्लेबाजी

किंग्स 11 पंजाब प्लेइंग 11 - लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेंन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, दीपक हुड्डा, मुरुगन आश्विन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 - डेविड वार्नर (कप्तान) जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडेय, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जैसन होल्डर, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन

Tags

Next Story