Video : भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी थी लक्ष्मीपति बालाजी की फीमेल फैंस, देखिए वीडियो

पूर्व भारतीय गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी का आज 39वां जन्मदिन है। 2016 में क्रिकेट से अलविदा कह चुके लक्ष्मीपति बालाजी वर्तमान में यूएई में हैं, वह आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के बोलिंग कोच है। लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल में पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल भी चुके हैं।
लक्ष्मीपति बालाजी ने अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 2009 में और अंतिम टी20 2012 में खेला था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी अपने समय के सबसे चर्चित क्रिकेटर थे, उनके खेल के साथ वह अपने स्टाइल के लिए खूब फेमस थे। लक्ष्मीपति बालाजी की स्माइल से लेकर उनके स्टाइल तक के दीवाने न सिर्फ भारत में थे, बल्कि दुनिया भर में थे।
लक्ष्मीपति बालाजी के फैंस में लड़कियों की संख्या बहुत ज्यादा थी, बालाजी से जुड़े कई किस्से भी सामने आते हैं जब उनकी फीमेल फैंस उन्हें प्रपोज भी कर चुकी है। पाकिस्तान में अधिक लड़कियां लक्ष्मीपति बालाजी की फैंस थी। शेयर किए गया वीडियो 2004 का है, जब लक्ष्मीपति बालाजी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ एक कॉलेज में पहुंचे थे। आपको बता दें कि यहां भी अन्य क्रिकेटर्स के मुकाबले लड़कियां लक्ष्मीपति बालाजी के लिए हूटिंग कर रही थी।
L Balaji, Pathan, Dravid. LUMS college Lahore 2004.
— subu sastry (@suubsy) July 18, 2020
Few clips. Students interactions.
Article: "Bowled over by Bala ji" - Anand Vasuhttps://t.co/2OOoc38Hz9@Lbalaji55 @IrfanPathan #RahulDravid @TheRealPCB @LifeAtLUMS @ESPNcricinfo #subu_vintagecricket @ChennaiIPL pic.twitter.com/HUvb6MOGMZ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS