Lanka Premier League हुई स्थगित, इस बार ये हैं वजह

श्रीलंका में शुरू होने वाली टी20 लीग लंका प्रीमियर लीग 2020 (lanka premier league 2020 postponed) को स्थगित कर दिया गया है। लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत इस महीने 28 तारीख से होने वाली थी, इसमें कुल 5 टीमें टाइटल के भिड़ने जा रही थी लेकिन अब इसके आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि लंका प्रीमियर लीग 2020 कब शुरू होगा अभी इस पर कोई स्पष्टता नहीं दी गई है। लंका प्रीमियर लीग के आयोजन को आगे बढ़ाने का फैसला इसकी तैयारियों में कमी हो सकती है।
विदेशी खिलाड़ियों के कारण स्थगित हुआ लंका प्रीमियर लीग 2020
लंका प्रीमियर लीग 2020 को स्थगित करने के साथ बोर्ड के अध्यक्ष शामी सिल्वा ने कहा कि इसके आयोजन के लिए विदेशी खिलाड़ियों को लाना मुश्किल कार्य हैं, इसी वजह से इसके आयोजन को स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने हेल्थ डिपार्टमेंट से बातचीत की और 14 दिनों के क्वारंटाइन नियमों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की, और फैसला किया गया कि इसी महीने आखिरी में लंका प्रीमियर लीग को शुरू करना मुश्किल कार्य हैं।
Also Read - सुरेश रैना ने इन 3 टैटू को गुदवाते हुए कहा- ये मुझे जीने की वजह देते हैं
आईपीएल 2020 के बाद शुरू होगा लंका प्रीमियर लीग
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शामिल सिल्वा ने कहा कि लंका प्रीमियर लीग का आयोजन आईपीएल 2020 के बाद शुरू किया जाएगा, इसका आयोजन नवंबर के आखिरी में शुरू किया जा सकता है। आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में होने जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS