IPL नहीं बल्कि इस लीग में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी, कई बड़े दिग्गज जुड़ेंगे

खेल। विदेशी लीग यानी की लंका प्रीमियर लीग 2021 (Lanka premier league 2021) सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरु हो गया है। इस लीग में भारत के कई खिलाड़ी खेलने जा रहे हैं। इनमें बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी (Sudeep tyagi) और फर्स्ट क्लास के साथ आईपीएल (IPL) खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिसला (Manvinder Bisla) और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) शामिल हैं।
लंका लीग में खेलेंगे पठान बंधु
वहीं लंका लीग 30 जुलाई से 22 अगस्त तक खेला जाएगा। जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट ने मीडिया विज्ञप्ति में केवल यूसुफ पठान के नाम का जिक्र किया है, जबकि अन्य नामों के खुलासे नहीं किए गए हैं। इनमें कैंडी टस्कर्स में इरफान पठान के शामिल होने का जिक्र भी है। साथ ही सुदीप त्यागी पिछले साल कैंडी टस्कर्स के लिए खेले थे।
साथ ही अन्य खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर अभी बात चल रही है, हालांकि नाम अभी सामने नहीं आए हैं। इस दौरान लीग के एक सूत्र ने कहा, 'ज्यादातर विदेशी फ्रेंचाइजी नहीं चाहतीं कि लीग शुरु होने से पहले नाम सामने आए क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी फ्रेंचाइजी टी-20 लीग में खेलने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है। जिस कारण अभी सुदीप त्यागी और मनविंदर बिसला के नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है।
सुदीप ने 4 ODI और 1 T20 खेले
सुदीप त्यागी की बात करें तो वह देश के लिए चार वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स में भी खेला था। तो वहीं वह पिछले साल लंका लीग में दांबुला वाइकिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं इस दौरान मनविंदर बिसला ने कहा, 'मैं पिछले साल ही लंका लीग में जाने की सोच रहा था लेकिन कोरोना के कारण मैं ऐसा नहीं कर सका।
लंका लीग मे पिछले साल भी भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान खिलाड़ियों ने भाग लेने के लिए किसी तरह का आधिकारिक सूचना नहीं दी थी। इसमें इरफान पठान, सुदीप त्यागी और मुनाफ पटेल ने हिस्सा लिया था। बता दें कि बीसीसीआई अपने किसी भी खिलाड़ी को विदेशी लीग में प्रतिभाग नहीं करने देता है। और अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ी को पहले भारत क्रिकेट से सन्यास लेना होगा।
स्मित पटेल ने लिया था सन्यास
गौरतलब है कि भारत की पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी स्मित पटेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग और अमेरिका में क्लब क्रिकेट खेलने के लिए भारत क्रिकेट से सन्सास लिया था। उनके अलावा मिलिंद कुमार जैसे कई खिलाड़ी हैं जो अमेरिका में क्रिकेट क्लब में खेलने की लाइन में है। हालांकि, मिलिंद ने इसका कभी खुलासा नहीं किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS