IND vs WI: पहले वनडे मैच में Kuldeep Jadeja ने बनाया सबसे अनोखा रिकॉर्ड, पढ़ें यहां...

IND vs WI: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के पहले वनडे मैच (ODI Match) में शानदार जीत दर्ज की। सीरीज के पहले मैच में भारत ने पांच विकेट से वेस्टइंडीज की टीम को हराया। इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जोड़ी ने शानदार रिकॉर्ड (Record) बनाया।
मैच में झटके सात विकेट
स्पिनर (Spinner) रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने एकदिवसीय (Oneday) मुकाबले में सात या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारत की बाएं हाथ के स्पिनरों की पहली जोड़ी (First Duo) बन गए। 49 साल में यह पहली बार है कि भारत के बाएं हाथ के स्पिनरों की जोड़ी ने एकदिवसीय मैच में सात विकेट या उससे अधिक विकेट लिए हैं। मैच में कुलदीप यादव ने तीन ओवरों में 6 रन देकर चार विकेट लिए और जडेजा ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
🚨 Milestone Alert 🚨#TeamIndia pair of @imkuldeep18 (4⃣/6⃣) & @imjadeja (3⃣/3⃣7⃣ ) becomes the first-ever pair of Indian left-arm spinners to scalp 7⃣ wickets or more in an ODI 🔝 #WIvIND pic.twitter.com/F18VBegnbJ
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
चाइनामैन कुलदीप की फिरकी में फंसी विंडीज
कुलदीप ने जडेजा के साथ मिलकर विंडीज के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। जिससे वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवरों में सिर्फ 114 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों को पढ़ नहीं सके। विंडीज के बल्लेबाज खासतौर से बाएं हाथ के चाइनामैन (Chinaman) गेंदबाज कुलदीप यादव को पढ़ पाने में पूरी तरह असफल रहे। जिससे भारत ने 27 ओवर शेष रहते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की।
ALSO READ: कुलदीप यादव ने कहा - रोहित भाई और विराट भाई करते हैं हमेशा मेरा समर्थन
7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे रोहित
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजी क्रम (Batting Order) में कई बदलाव किए और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ पारी की शुरुआत की। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar) तीसरे नंबर पर आये, जबकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। रोहित शर्मा (Rohit Shamra) ने निचले क्रम (Lower Order) पर बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS