लियो कार्टर ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के, बन गए दुनिया के चौथे बल्लेबाज

लियो कार्टर ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के, बन गए दुनिया के चौथे बल्लेबाज
X
न्यूजीलैंड की सुपर स्मैश लीग में लियो कार्टर ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं। लियो कार्टर T20 लीग में ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले युवराज सिंह ने भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।

न्यूजीलैंड में चल रही घरेलू T20 क्रिकेट लीग सुपर स्मैश लीग में लियो कार्टर ने एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। T20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले कार्टर चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। लियो कार्टर ने लीग में केटेबेरी टीम की ओर से खेलते हुए एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए। वहीँ क्रिकेट के हर फॉर्मेट की बात करें तो लियो कार्टर ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के सातवे क्रिकेटर बन गए हैं।

लियो कार्टर की यह पारी टीम के लिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि कार्टर की वजह से भी केटेबेरी टीम ने हारते मुकाबले में जीत दर्ज की। भारत के युवराज सिंह ने भी एक ओवर में 6 लगाने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के विरुद्ध 6 छक्के लगाए थे। युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर यह कारनामा किया था।

Tags

Next Story