लियो कार्टर ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के, बन गए दुनिया के चौथे बल्लेबाज

न्यूजीलैंड में चल रही घरेलू T20 क्रिकेट लीग सुपर स्मैश लीग में लियो कार्टर ने एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। T20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले कार्टर चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। लियो कार्टर ने लीग में केटेबेरी टीम की ओर से खेलते हुए एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए। वहीँ क्रिकेट के हर फॉर्मेट की बात करें तो लियो कार्टर ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के सातवे क्रिकेटर बन गए हैं।
36 off an over! 😲
— Dream11 Super Smash (@SuperSmashNZ) January 5, 2020
Leo Carter hit 6 sixes in a row and the @CanterburyCrick Kings have pulled off the huge chase of 220 with 7 balls to spare at Hagley Oval! 👏
Scorecard | https://t.co/uxeeDsd3QY#SuperSmashNZ #cricketnation
🎥 SKY Sport. pic.twitter.com/nuDXdp1muG
लियो कार्टर की यह पारी टीम के लिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि कार्टर की वजह से भी केटेबेरी टीम ने हारते मुकाबले में जीत दर्ज की। भारत के युवराज सिंह ने भी एक ओवर में 6 लगाने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के विरुद्ध 6 छक्के लगाए थे। युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर यह कारनामा किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS