क्रिकेटर की पत्नी बना रही थी चाय, सिलिंडर फटा और तभी....

बांग्लादेश क्रिकेटर लिटन दास की पत्नी देवश्री बिसवास एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। हादसा तब हुआ जब क्रिकेटर की पत्नी देवश्री रसोई में चाय बना रही थी। खबरों के मुताबिक देवश्री बिसवास चाय बना रही थी और तभी सिलिंडर फट गया, गनीमत यह रही कि उन्होंने अपना चेहरा बचा लिया। चेहरा बचाते हुए उनका हाथ झुलस गया। आपको बता दें कि लिटन दास ने पिछले साल ही वर्ल्ड कप के बाद देवश्री बिसवास से शादी की थी।
कैबिनेट भी टूटकर गिरा (Liton Das Wife)
हादसे में रसोई में बने कैबिनेट का एक भाग देवश्री पर गिरा गया, इस कारण भी उन्हें अधिक चोटे आई। लिटन दास की पत्नी के साथ यह हादसा 27 मार्च को हुआ था, जबकि इसकी जानकारी 29 मार्च को सामने आई। देवश्री ने बताया कि चेहरे पर आती आग उनके चेहरे को पूरा जला देती, अगर उन्होंने अपना हाथ अपने फेस पर नहीं लगाया होता। इस घटना में उनके बालों ने भी आग पकड़ ली थी, इस वजह से उन्होंने अपने बाल भी कटवाए हैं।
बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास (Liton Das Cricketer)
बांग्लादेश के 25 वर्षीय क्रिकेटर लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 85 मैच खेले हैं। लिटन दास बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज और विकेट कीपिंग की भूमिका में नजर आते हैं। लिटन दास ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर बांग्लादेश को अपनी आधी सैलरी देने का एलान किया था, उनके आलावा कई बैलगादेशी क्रिकेटर्स इस मुहीम में जुड़कर करीब 25 लाख रुपये की धनराशि जुटा रहे हैं। बांग्लादेश में भी सभी क्रिकेटर इस समय कोरोना वायरस की वजह से घर पर रुकने को मजबूत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS