Lok Sabha Election Result 2019: राजनीति की पिच पर गौतम गंभीर ने खेली धुआंधार पारी, 3.9 लाख वोटों से लवली को हराया, आतिशी का भी सफाया

Lok Sabha Election East Delhi Results 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राजनीति की पिच पर धुआंधार शुरुआत की है। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट जीत ली है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 मतों से हराया है।
चुनाव से कुछ महीने पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए गंभीर ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से गौतम गंभीर का मुकाबला आप की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना और कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली से था।
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से गौतम गंभीर को लगभग सात लाख वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को लगभग तीन लाख और आप की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना को लगभग दो लाख वोट मिले।
Neither it's a 'Lovely' cover drive and nor it is an 'आतिशी' बल्लेबाज़ी। It's just the BJP's 'गंभीर' ideology which people have supported. Thanks a lot to all the @BJP4India and @BJP4Delhi team-mates for getting this mandate. We won't fail people's choice. #EkBaarPhirModiSarkar
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 23, 2019
Lok Sabha Election East Delhi Results 2019
1. गौतम गंभीर (भाजपा): 695109 वोट मिले
2. अरविंदर सिंह लवली (कांग्रेस) - 304934 वोट मिले
3. आतिशी (आप) - 219328 वोट मिले
बता दें कि गौतम गंभीर ने रुझानों में आगे रहने के बाद ही ट्वीट किया था कि यह ना तो 'लवली कवर ड्राइव' और ना ही 'आतिशी बल्लेबाजी' बल्कि भाजपा की गंभीर विचारधारा को लोगों का समर्थन है। सभी को धन्यवाद।
गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर
गौतम गंभीर ने भारत की ओर से 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4158 रन बनाए। जिसमें उनके नाम 9 शतक भी दर्ज है। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए। जिसमें 11 शतक शामिल है। गंभीर ने 7 अर्धशतक लगाते हुए 37 टी20 मैचों में 932 रन बनाए हैं। बतातें चलें कि गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल का खिताब दिलाया है और धोनी के 104 मैचों की तुलना में 71 जीत के साथ आईपीएल में दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS