Lok Sabha Election Result 2019: लंदन से विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में पीएम नरेंद मोदी को दी ऐतिहासिक जीत की बधाई

Lok Sabha Election Result 2019: लंदन से विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में पीएम नरेंद मोदी को दी ऐतिहासिक जीत की बधाई
X
Lok Sabha Election Result 2019: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके सहयोगियों की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई दी है।

Lok Sabha Election Result 2019

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके सहयोगियों की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई दी है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि बधाई नरेंद्र मोदी जी। हमें विश्वास है कि आपके मार्ग दर्शन में भारत एक नई ऊचाएंयों की तरफ जा रहा है। जय हिंद। विराट कोहली इस समय आगामी क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2019) में भाग लेने के लिए इंग्लैंड में हैं।

पीएम मोदी ने गुरुवार को दूसरे कार्यकाल के लिए विशाल जनादेश हासिल किया, जिसमें भाजपा ने बड़े पैमाने पर जीत हासिल की। लोकसभा की 543 सीटों में से अकेले बीजेपी ने करीब 300 से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया।



गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद अपने बधाई संदेश के लिए अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी सरकार एक बेहतर भारत के लिए पूरी लगन के साथ काम करेगी। अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि वह उसी जोश के साथ देश की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया इस लोकसभा चुनाव में वास्तविक विजेता है।

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग ने भी पीएम मोदी को दी बधाई

बता दें कि विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी थी। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने पीएम नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा कि मैं दिल से नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के लिए बधाई देता हूं। मजबूत नए भारत के निर्माण में पूरा देश आपके साथ हैं।



वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत जीत गया, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपना जनादेश दे दिया। इस बड़ी जीत के लिए पीएम मोदी को हार्दिक बधाई। आपकी दूसरी पारी और बेहतर हो, भारत लगातार प्रगति करे और नई ऊचाईयों को छूए, जय हिंद।



30 मई से वर्ल्ड कप का आगाज

क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। विश्व कप 2019 में ​​विराट कोहली पहली बार भारत का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। वर्ल्ड कप में भारत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story