महिला टीम की नई जर्सी में नजर आईं हरमनप्रीत कौर, फोटो पोस्ट करते हुए लिखी खास बात

खेल। भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women's Cricketm Team) की टी20 की कप्तान (T20 Captain) और टेस्ट की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने नई टेस्ट जर्सी (new Test Jersey) पहने फोटो शेयर की है। वहीं महिला टीम 7 साल बाद टेस्ट खेलने जा रही है। दरअसल भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड (England) जाएगी। जहां टीम को इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।
बता दें कि दो टेस्ट खेल चुकी हरमनप्रीत कौर ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर करते हुए लिखा, 'इससे अभी से प्यार करने लगी हूं।' उन्होंने बैकसाइड की एक तस्वीर भी साझा की। वे 7 नंबर की जर्सी पहनती हैं। उन्होंने अब तक दो टेस्ट में 26 रन बनाए हैं। साथ ही उनका 17 रन उच्चतम स्कोर है। ऐसे में वे इंग्लैंड में पहला टेस्ट अर्धशतक लगाना चाहेंगे।
वहीं भारतीय महिला टीम अभी मुंबई में क्वारंटाइन (Quarantine in Mumbai) में है। पिछले दिनों टीम की तैयारी का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया था। दोनों टीमें 16 जून से शुरू होने वाले चार दिवसीय टेस्ट मैच में पहले भिड़ेंगी। 27 जून से वनडे सीरीज और 9 जुलाई से टी20 सीरीज शुरू होगी।
जिसके बाद महिला टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर भी जाएगी। टीम वहां डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। टीम ने अब तक पिंक बॉल से टेस्ट नहीं खेला है। टीम ऑस्ट्रेलिया में 15 साल बाद टेस्ट खेलने जा रही है। बोर्ड इससे पहले पिंक बॉल से घरेलू टूर्नामेंट आयोजित कर सकता है।
गौरतलब है कि अगले साल मार्च-अप्रैल में न्यूजीलैंड में वनडे वर्ल्ड कप होना है। न्यूजीलैंड की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा भारतीय टीम के लिए अहम हो सकता है। 2020 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम फाइनल में पहुंची थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS