IPL के सबसे खराब रिकॉर्ड में नंबर 1 पर है विराट की आरसीबी टीम, टॉप 5 में दिल्ली सबसे आगे

IPL के सबसे खराब रिकॉर्ड में नंबर 1 पर है विराट की आरसीबी टीम, टॉप 5 में दिल्ली सबसे आगे
X
IPL Lowest Score : आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर की बात करे तो इस लिस्ट में आरसीबी टीम पहले नंबर पर आती है, टीम वर्ष 2017 के सीजन में कोलकाता के विरुद्ध 49 रनों पर आल आउट हो गई थी। टीम का ये स्कोर अब तक का आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर है।

आईपीएल 2020 का फीवर जल्द लोगों पर चढ़ने वाला है, क्योंकि इस आयोजन की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है। अब क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2020 के फुल शेड्यूल का इंतिजार है, जो आज या कल बीसीसीआई जारी कर देगा।

आईपीएल 2020 अपने आयोजन के साथ इसमें बनने वाले खास रिकार्ड्स की वजह से जाना जाता है, इस आयोजन में छोटा क्रिकेटर भी धमाल मचा सकता है और बड़ा क्रिकेटर भी विफल हो सकता है। तभी तो सितारों से सजी हुई कई टीमें अब तक आईपीएल का एक भी टाइटल नहीं जीत सकी है, और उसी में एक है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम।

आरसीबी टीम अभी तक आईपीएल में एक भी टाइटल नहीं जीत सकी है, लेकिन ये टीम एक रिकॉर्ड के मामले में सबसे ऊपर आती है और वो आईपीएल के सबसे खराब रिकार्ड्स में एक है।

आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर

आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर की बात करे तो इस लिस्ट में आरसीबी टीम पहले नंबर पर आती है, टीम वर्ष 2017 के सीजन में कोलकाता के विरुद्ध 49 रनों पर आल आउट हो गई थी। टीम का ये स्कोर अब तक का आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर है। जबकि सबसे कम स्कोर के लिस्ट की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स का नाम टॉप फाइव में 2 बार आता है। आइए जानते हैं आईपीएल के सबसे लोवेस्ट स्कोर

IPL Lowest Score By Team

Team Score VersusResult Edition
RCB 49KKRKKR Won By 82 Runs2017
Rajasthan 58RCBRR Won By 75 Runs2009
Delhi66MIMI Won By 146 Runs2017
Delhi67K11PunjabPunjab Won By 10 Wickets2017
KKR67MIMI Won By 8 Wickets2008


Tags

Next Story