LPL 2021: लंका प्रीमियर में Jaffna Kings ने जीता दूसरा खिताब, फाइनल में Gladiators को दी मात

खेल। श्रीलंका प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला गुरुवार को जाफना किंग्स (Jaffna Kings) और गाले ग्लैडिेएटर्स (Galle Gladiators) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के शोएब मलिक की टीम जाफना किंग्स Jaffna Kings) ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं जाफना किंग्स ने गाले ग्लैडिेएटर्स (Galle Gladiators) को 23 रनों से मात देकर लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है। इसके साथ ही गाले ग्लैडिेएटर्स टीम के दिग्गज खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) की और से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने 41 गेंदों में 63 रनों की आतिशी पारी खेली। बता दें कि, साल 2020 में भी पहले लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में भी खिताबी मुकाबला जाफना किंग्स ने ही जीता था।
They thought like champs, played like champs and fought like champs! 🏆 @KingsJaffna @OfficialSLC @PereraThisara #LPL2021 #එක්වජයගමු #ஒன்றாகவென்றிடுவோம் #EkwaJayagamu #Cricket #WinTogether #SriLanka #Season2 #T20cricket #LankaPremierLeague #TheFutureisHere pic.twitter.com/xoLAOd9kHb
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) December 23, 2021
अविष्का फर्नांडो को 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया
श्रीलंका के हंबनटोटा में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में जाफना किंग्स (Jaffna Kings) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले ग्लैडिेएटर्स (Galle Gladiators) के सामने 202 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। जाफना की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) रहे। मुकाबले के बाद फर्नांडो को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' अवार्ड से भी नवाजा गया। फर्नांडो के अलावा दानुष्का गुनाथिलका, रहमानुल्लाह गुरबाज समेत शोएब मलिक की ओर से भी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली।
His batting skills lit up the #LPL2021. And tonight, those efforts are recognised! @Avishka28 @KingsJaffna @OfficialSLC #එක්වජයගමු #ஒன்றாகவென்றிடுவோம் #EkwaJayagamu #Cricket #WinTogether #SriLanka #Season2 #T20cricket #LankaPremierLeague #TheFutureisHere pic.twitter.com/D3WGYkSC7m
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) December 23, 2021
178 रनों पर सिमटी Galle Gladiators
जवाब में 202 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले ग्लैडिएटर्स महज 178 रन ही बना पाई। ग्लैडिएटर्स कि ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज दानुष्का गुनाथिलका रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में मात्र 21 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली जिसमे 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 39 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों शुरुआती बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद गाले ग्लैडिएटर्स की टीम फिर मुकाबले में वापसी ना कर सकी और इस खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS