IPL 2022: लखनऊ की हार पर भड़के गौतम गंभीर, इस तरह निकाला खिलाड़ियों पर गुस्सा-Video

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 57 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 62 रनों से हरा दिया। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 145 रनों का छोटा लक्ष्य रखा। जवाब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब हुई, और पूरी टीम सिर्फ 82 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही लखनऊ को गुजरात के खिलाफ बेहद शर्मनाक हार मिलने पर टीम मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सभी खिलाड़ियों के ऊपर अपना गुस्सा उतारा है।
खिलाड़ियों पर भड़के गौतम गंभीर
लखनऊ (LSG) को शर्मनाक हार मिलने पर टीम मेंटर खिलाड़ियों पर भड़कते नजर आए। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे काफी ज्यादा देख भी रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया गंभीर का यह वीडियो साझा भी दिया है। जिसमे आसानी से गंभीर को गुस्से में खड़ा देखा जा सकता है। इस वीडियो में वह लगातार टीम के सभी खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं। इस दौरान गंभीर ने कहा, हार मिली इसकी कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि खेल में ऐसा होता रहता है। लेकिन हार मान लेने में बहुत दिक्कत है और हमने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कुछ ऐसा ही किया। इस मैच में हम काफी कमजोर दिखे जिसका सीधा फायदा सामने वाली टीम ने उठाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS