LSG vs RR: लखनऊ और राजस्थान के बीच आज होगी भिड़ंत, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

खेल। आईपीएल (IPL) में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) के बीच होगा। जबकि दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच भिड़ंत होगी। ऐसे में इन दोनों ही मुकाबलों में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें कि, इस सीजन आईपीएल से जुड़ी नई टीम लखनऊ अच्छी लय में नजर आई है। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम लखनऊ टीम अंक तालिका में भी दूसरे नंबर पर काबिज है। ऐसे में अगर लखनऊ आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है, तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लखनऊ के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम को 12 मुकाबलों में से 8 में जीत जबकि 4 में हार मिली है। जबकि राजस्थान रॉयल्स भी पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। राजस्थान को 12 मुकाबलों में से 7 में जीत और 5 मैचों में हार मिली है।
It's MATCH DAY! ❤️🔥🏏
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2022
We are all set for the bhaukaal that awaits us #LSGvsRRGame
Join us at 7:30 pm #SuperFam 💙#AbApniBaariHai💪 #IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/D4bJDBkMAW
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, अवेश खान, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
दोनों टीमों का स्क्वाड
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मनन वोहरा, मोहसिन खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, आयुष बडोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसेन, यशस्वी जायसवाल, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नायर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS