Birthday Special : 10 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे जयवर्धने, देखें उनका शानदार क्रिकेट करियर

Birthday Special : 10 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे जयवर्धने, देखें उनका शानदार क्रिकेट करियर
X
Mahela Jayawardene Birthday : महिला जयवर्धने ने 1997 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच खेला था, अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में महिला जयवर्धने ने कई सारे रिकार्ड्स बनाए। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी जयवर्धने क्रिकेट से जुड़े रहे, और अंतर्राष्ट्रीय टीम में बतौर कोच रहने के बाद आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच नियुक्त हुए।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) बुधवार को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे, क्रिकेट दुनिया में अपनी छाप छोड़ने वाले इस महान बल्लेबाज का जन्म श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Colombo, Srilanka) में 1977 को हुआ था। महेला जयवर्धने छोटी उम्र से ही क्रिकेट के दीवाने थे, और स्कूल लेवल से ही इस खेल में रिकार्ड्स बनाने लग गए थे।

महेला जयवर्धने ने 1997 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच (International Test Cricket) खेला था, अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में महेला जयवर्धने ने कई सारे रिकार्ड्स (Mahela Jayawardene Records) बनाए। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी जयवर्धने क्रिकेट से जुड़े रहे, और अंतर्राष्ट्रीय टीम में बतौर कोच रहने के बाद आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच (Mumbai Indians Coach) नियुक्त हुए।

10 हजार रन बनाने वाले पहले श्रीलंकन क्रिकेटर

महेला जयवर्धने श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket Team) की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। महेला जयवर्धने ने अपने करियर में 149 टेस्ट मैच खेले, इसमें उन्होंने 11814 रन बनाए। जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में 7 बार दोहरे शतक लगाए, तथा 37 शतक और 50 अर्धशतक लगाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ स्कोर 374 रन बनाए हैं।

Also Read- Rahul Dravid ने कोरोना के बीच क्रिकेट पर उठाए सवाल, कहा- खिलाड़ी संक्रमित होने पर बीच में रुक जाएगा मैच ?

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज

महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 374 रन है, ये पारी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। आपको बता दें कि महेला जयवर्धने का ये स्कोर (374) दाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है।

Tags

Next Story