Manoj Tiwary की Retirement से वापसी, सीएबी अध्यक्ष के कहने पर लिया फैसला

Manoj Tiwary Retirement: पिछले दिनों बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने क्रिकेट (Cricket) से अपनी रिटायरमेंट (Retirement) की घोषणा की थी। हालांकि, मनोज तिवारी ने अपने रिटायरमेंट के फैसले से यू टर्न लेते हुए इसे वापस ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (Cricket Association of Bengal) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली (President Snehasis Ganguly) से चर्चा के बाद मनोज ने अपना मन बदल लिया। इससे पहले बंगाल के दिग्गज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Instagram Handle) पर संन्यास की घोषणा कर दी थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेंगे रिटायरमेंट से वापसी की घोषणा
मनोज तिवारी प्रथम श्रेणी क्रिकेट (First Class Cricket) में वापसी करने और 8 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके रिटायरमेंट से वापसी की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। मनोज के नेतृत्व में बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal Cricket Team) ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उपविजेता (Runner-up) रही। ऐसे में एक अनुभवी खिलाड़ी का रिटायरमेंट लेना टीम की बल्लेबाजी को कमजोर कर देता। शायद इसी वजह से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने उनकोे रिटायरमेंट का फैसला वापस लेने के लिए मनाया।
ALSO READ: युवराज सिंह का बड़ा बयान, ऐसे तो विश्व कप नहीं जीता सकते रोहित शर्मा!
भारत के लिए भी खेले हैं कई मैच
पिछले हफ्ते संन्यास की घोषणा के बाद से ही मनोज ने मीडिया से दूरी बना रखी है। सीएबी उन्हें अपना फैसला वापस लेने के लिए मनाने में कामयाब रही है। बंगाल के इस दिग्गज खिलाड़ी (Legend Cricketer) ने 141 प्रथम श्रेणी मैच (First Class Match) खेले हैं और 29 शतकों (Hundred) की मदद से 48.56 की औसत (Average) से 9908 रन बनाए हैं। मनोज 10000 रन के आंकड़े से सिर्फ 92 रन दूर हैं। अनुभवी खिलाड़ी ने भारत के लिए 12 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (One Day International) और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 International Match) मैच भी खेले, जहां उन्होंने चेन्नई (Chennai) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ एकदिवसीय शतक भी बनाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS