Eng vs Aus : मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस पर फूटा हार का ठीकरा, जीता हुआ मैच गवायां

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच साउथहैम्पटन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने 2 रनों से जीत दर्ज की, और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। हालांकि मैच के अंतिम 5 ओवर पहले शायद इंग्लैंड ने भी नहीं सोचा होगा कि ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया हार जाएगी, और उनकी टीम विनर बनेगी।
163 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की शुरुआत शानदार रही, और डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने मिलकर पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। लेकिन मैच के 15वें ओवर के बाद से तो मानों ऑस्ट्रेलिया पर ग्रहण चालू हो गया, और उनके बल्लेबाजों के लिए तू चल मै आया वाला सिलसिला शुरू हो गया।
स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और स्टोइनिस फेल
ऐसा नहीं था कि डेविड वार्नर के बाद टीम में अच्छा बल्लेबाज नहीं था, लेकिन सभी बड़े बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में बहुत छोटा रहा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक समय 35 गेंदों पर 39 रनों की दरकार थी, और टीम के पास 9 बल्लेबाज बचे हुए थे लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज एक अच्छी पारी नहीं खेल सका।
Also Read - शाहिद अफरीदी और सरफराज अहमद खेलेंगे टी20 लीग, 14 से होगी शुरुआत
ग्लेंन मैक्सवेल हो स्टीव स्मिथ हो या मार्कस स्टोइनिस, कोई भी ऑस्ट्रेलिया की पारी को जीत के साथ समाप्त नहीं कर सका। ग्लेंन मैक्सवेल 1, स्टीव स्मिथ 18 अलेक्स केरी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं अंत तक खेल रहे मार्कस स्टोइनिस का रन रेट टीम को जीत नहीं दिला सका। स्टोइनिस ने अंत में 18 गेंदों पर 23 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस और अन्य विफल हुए बल्लेबाजों को सोशल मीडिया पर उनके प्रदर्शन के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS