ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को मिली मेडिकल स्टाफ से हिदायत, पसीने से न करें गेंद को शाइन

कोरोनावायरस के बीच खेला गया पहला मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता था, हालांकि बाद में वह सीरीज स्थगित हो गई थी। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम करीब 5 महीने बाद एक बार क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रही है, और टीम इसके लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस टूर पर इंग्लैंड के विरुद्ध 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को खास हिदायते भी दी गई है।
पसीने का प्रयोग न करें क्रिकेटर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने अपने खिलाड़ियों को खास हिदायत दी है कि वह मैच के दौरान चेहरे के पसीने या सर के पसीने का उपयोग गेंद को चमकाने के लिए न करें। आपको बता दें कि आईसीसी ने मैचों के दौरान थूक द्वारा गेंद चमकाने पर रोक लगाई है, लेकिन पसीने से खिलाडी इसका उपयोग कर सकते हैं।
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती, और अपने खिलाड़ियों को खास हिदायत दी है। इसके साथ सभी प्लेयर्स को बायो बबल का कड़ाई से पालन करने को भी कहा गया है।
Also Read - 37 साल के मलिंगा है T20 के बादशाह, IPL से लेकर इंटरनेशनल तक है NO 1
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
इस टूर पर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला 4 सितम्बर को खेला जाएगा, इसके बाद 4 और 6 सितम्बर को अगले टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच 11, 13 और 16 सितम्बर को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS