Major Cricket League के फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क ने Seattle Orcas को हराया, Nicholas Pooran रहे जीत के हीरो

Major Cricket League के फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क ने Seattle Orcas को हराया, Nicholas Pooran रहे जीत के हीरो
X
Major Cricket League: मेजर क्रिकेट लीग के फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क ने सिएटल ऑर्कस को सात विकेट हरा दिया है। एमआई न्यूयॉर्क ने 16वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया है।

Major Cricket League: अमेरिका (America) की मेजर लीग क्रिकेट (Major Cricket League) के फाइनल (Final) में आज एमआई न्यूयॉर्क ने सिएटल ऑर्कस (Seattle Orcas) को सात विकेट से हराकर एमएलसी (MLC) के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है। आपको बता दें एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की पार्टनर टीम है। एमआई न्यूयॉर्क के लिए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) फाइनल मैच के हीरो रहे। यह मुकाबला डलास (Dallas) के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम (Grand Praire Stadium) में खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिएटल ऑर्कस की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी एमआई न्यूयॉर्क ने 16 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हुए सिएटल ऑर्कस को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सिएटल ऑर्कस के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Cock) पूरी लय में दिखे। उन्होंने दूसरे ओवर में जेसी सिंह पर लगातार चौके लगाए। डी कॉक ने अपनी 52 गेंदों की पारी में नौ चौके और चार छक्के जड़ते हुए 87 रनों की पारी खेली। वहीं, शुभम रंजने (Shubham Ranjane) 16 गेंदों पर 29 और ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने सात गेंद पर तीन चौके और एक छक्के के साथ 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

ALSO READ: Mini Auction में टीमों के पास होंगे सौ करोड़कर लिया

16वें ओवर में हासिल किया लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयार्क ने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने क्रीज पर कदम रखते ही गेंदबाजों पर टूट पड़े। पहले ही ओवर में पूरन ने इमाद वसीम (Imad Wasim) की पांचवी और छठवीं गेंद पर लगातार छक्के जड़ दिए। निकोलस पूरन बिना रूके गेंदबाजों पर प्रहार करते हुए 16 गेंदो पर अपना पचासा जड़ दिया। पूरन ने मैच में 55 गेंदो पर 137 रन बनाएं। पूरन की इस पारी की बदौलत एमआई न्यूयार्क ने 183 रन के बड़े लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया।

Tags

Next Story