MI vs KKR : 8 विकेट से जीती मुंबई इंडियंस, क्विंटन डिकॉक ने खेली मैच विनिंग पारी

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट मात दी। मुंबई इंडियंस टीम 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े, वहीं क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 78 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। क्विंटन डिकॉक ने 3 छक्के 9 चौकों की मदद से 44 गेंदों में 78 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 35 रन बनाए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत ही खराब रही और 10 ओवरों में टीम के आधे प्लेयर्स पवेलियन लौट गए। केकेआर टीम ने 62 रनों के स्कोर पर अपने पांच विकेट गवां दिए थे, इसके बाद पैट कमिंस और कप्तान इयोन मॉर्गन ने पारी को संभाला और टीम का टोटल 148 तक पहुंचाया। पैट कमिंस ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली जो टीम के लिए सर्वाधिक रनों की पारी थी, वहीं कप्तान ने 39 रन बनाए।
A comprehensive win for the @mipaltan here in Abu Dhabi. They win by 8 wickets against #KKR.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
Quinton de Kock remains unbeaten on 78.#Dream11IPL. pic.twitter.com/BDhMILSKI0
Toss Time - केकेआर कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
Venue - Abu Dhabi, Sheikh Zayed Stadium
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 - क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, एन कुल्टेर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 - राहुल त्रिपाठी, शुभमण गिल, नितीश राणा, क्रिस ग्रीन, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रुसेल, पैट कमिंस, पी कृष्णा, शिवम मावी, वी चक्रवर्ती
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS