MI vs KKR : केकेआर और मुंबई की संभावित प्लेइंग 11, जानिए पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा मौसम

आईपीएल 2020 में बुधवार को मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला होगा, जो कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 13 सीजन का ओपनिंग मुकाबला होगा जबकि मुंबई इंडियंस का ये दूसरा मुकाबला होगा। मुंबई इंडियंस इससे पहले हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार गई थी।
मुंबई इंडियंस चाहेगी कि केकेआर टीम को हराकर आईपीएल 2020 में पहली जीत हासिल की जाए, वहीं केकेआर टीम ओपनिंग मैच से जीतकर टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। आईपीएल 2020 में इस बार अमेरिकन क्रिकेटर अली खान भी खेल रहे हैं, हालांकि उनका पहले मैच में प्लेइंग 11 में जगह बनना मुश्किल नजर आ रहा है।
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मुंबई ने पहला मैच इसी स्टेडियम पर खेला था, जबकि केकेआर प्लेयर्स के लिए ये बिलकुल नई पिच होने वाली है। पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां मीडियम पेस बॉलर और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है। गुड टोटल की बात करें तो इस पिच पर 180 रन से कम का स्कोर डिफेंड करना मुश्किल हो सकता है।
Also Read - संजू सैमसन बने सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टीम के तीसरे बल्लेबाज
KKR Playing 11 (संभावित)- दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नारायण, शुभमन गिल, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, अली खान
MI Playing 11 (संभावित) - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS