MI vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने जीता मुकाबला, 8 विकेट से मुंबई को दी मात

आईपीएल 2020 में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मात दी। 196 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत 2 विकेट जल्दी गिरे, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस पूरे मैच में कोई विकेट हासिल नहीं कर सकी।
बतौर ओपनर आए बेन स्टोक्स ने संजू सैमसन के साथ मिलकर विजयी पारी खेली, बेन स्टोक्स ने नाबाद 106 रनों की पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 31 गेंदों में 54 रन बनाए। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।
हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में बनाया अर्धशतक
मुंबई इंडियंस शायद इसी वजह से चैंपियन टीम कही जाती है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में गहराई है। जब लगा कि मुंबई इंडियंस 170 रन के आसपास बनाएगी, तब अंत में हार्दिक पांड्या ने तूफानी अर्धशतक लगाकर टीम का स्कोर 195 पहुंचा दिया। हार्दिक पांड्या ने मात्र 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, और नॉट आउट 60 रनों की पारी खेली।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 : सौरभ तिवारी, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 - रोबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस अय्यर, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS