MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने जीता मुकाबला, SRH को 34 रनों से हराया

MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने जीता मुकाबला, SRH को 34 रनों से हराया
X
MI vs SRH Live Score : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबला शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

आईपीएल 2020 में रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने शानदार शुरुआत दिलाई थी, आज उनके कप्तान डेविड वार्नर भी फॉर्म में नजर आए। डेविड वार्नर ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए।

मुंबई ने हैदराबाद को 34 रनों से हराया, जो शारजाह स्टेडियम पर बड़ी जीत है। आपको बता दें कि हैदराबाद की इस पारी से पहले किसी भी टीम ने 200 रन से नीचे का स्कोर नहीं बनाया था, जबकि हैदराबाद इस मैच में 174 रन ही बना सकी।

मुंबई इंडियंस ने दिया था 209 का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। विकेट कीपर बल्लेबाजी क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल 2020 में अपनी अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई। डिकॉक ने 67 रन बनाए, वहीं ईशान किशन 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंत में क्रुणाल पांड्या ने 4 गेंदों में 20 रन बनाए, इसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े।

Toss - रोहित शर्मा ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस करेगी पहले बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 टीम - रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्य कुमार, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, पेटिंसन, बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 टीम - डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडेय, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, समद, अभषेक शर्मा, रशीद खान, शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन

Tags

Next Story