Michael Clarke की गर्लफ्रेंड ने रिश्ता टूटने पर 1.5 करोड़ की अंगूठी की थी फ्लश, क्लार्क ने बताई सच्चाई

Michael Clarke की गर्लफ्रेंड ने रिश्ता टूटने पर 1.5 करोड़ की अंगूठी की थी फ्लश, क्लार्क ने बताई सच्चाई
X
Michael Clarke Girlfriend: लारा बिंगल और माइकल क्लार्क के बीच 2010 में रिश्ता खत्म हुआ, इसके बाद क्लार्क ने कोइली बॉल्डी से शादी की थी। ये रिश्ता भी पिछले वर्ष ही टूटने की कगार पर आ गया था, जब क्लार्क और बॉल्डी अलग अलग रहने लग गए थे।

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) और उनकी पूर्व माशूका लारा बिंगल (Lara Bingle) के बीच रिश्ता खत्म हुए लगभग 10 साल हो गए हैं, लेकिन अब उस रिश्ते के अंत को लेकर एक अफवाह की सच्चाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने अब की है। दरअसल माइकल क्लार्क और लारा बिंगल (Michael Clarke And Lara Bingle) को लेकर तब अफवाह फैली जब उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म किया था।

अफवाह थी कि माइकल क्लार्क ने ब्रेअकप (Michael Clarke Breakup) के साथ ही करीब डेढ़ करोड़ की इंगेजमेंट रिंग (Costly Engagement Ring) को फ्लश कर दिया था, वहीं एक अफवाह थी कि अंगूठी तो फ्लश की गई थी लेकिन माइकल क्लार्क द्वारा नहीं बल्कि उनकी माशूका लारा बिंगल द्वारा। अब करीब 10 साल बाद माइकल क्लार्क ने कहा लारा बिंगल पागल नहीं थी, और न ही मै जो रिश्ते खत्म होने पर इतनी महंगी अंगूठी को फ्लश कर देंगे। पूर्व कप्तान ने बताया कि यह सब मात्र अफवाह थी, और इसके फैलने का कारण था उस समय उनके घर के बाहर खड़ा प्लम्बिंग ट्रक।

Also Read- Video: सपना चौधरी के गाने पर नाचे पहलवान बजरंग Bajrang Punia, वीडियो हुआ वायरल

कोइली बॉल्डी से की थी शादी

लारा बिंगल और माइकल क्लार्क (Michael Clarke Kyly Boldy) के बीच 2010 में रिश्ता खत्म हुआ, इसके बाद क्लार्क ने कोइली बॉल्डी से शादी की थी। ये रिश्ता भी पिछले वर्ष ही टूटने की कगार पर आ गया था, जब क्लार्क और बॉल्डी अलग अलग रहने लग गए थे। इसी वर्ष दोनों ने तालाक भी ले लिया, दोनों की एक बेटी भी है। खबरों की माने तो माइकल क्लार्क का अफेयर उनके और बॉल्डी के बीच तलाक की वजह बना।

Tags

Next Story