इस भारतीय क्रिकेटर के फैन हैं माइकल वॉन, इंग्लैंड टीम में शामिल करने की भी जताई इच्छा

खेल। भारतीय टीम (Team India) को लेकर अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन इस बार वॉन किसी गलत बयानबाजी के कारण नहीं, बल्कि किसी अच्छे कारण के कारण सुर्खियों में है। जी हां इस बार वॉन ने ऐसी बात कही है जिसे सुनकर फैंस का दिल खुश हो जाएगा। दरअसल माइकल वॉन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर उन्हें आईपीएल (IPL) में खेलने का मौका मिलता तो वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलना चाहते। यही नहीं वॉन ने ये भी कहा कि अगर उन्हें मुंबई इंडियंस के किसी खिलाड़ी को इंग्लैंड की टीम में शामिल करना होगा तो वो रोहित शर्मा की होंगे।
बता दें कि वॉन ने एक इंटरव्यू में कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिये। उनसे पूछा गया-अगर आप आईपीएल में खेल रहे होते तो किस कप्तान की टीम में खेलना चाहते? इस पर वॉन ने जवाब दिया, 'रोहित शर्मा। मुंबई इंडियंस दुनिया की बेस्ट टी20 टीम है, इसमें कोई शक ही नहीं है। रोहित शर्मा गजब के कप्तान हैं। वो शांत रहते हैं और उनकी रणनीति शानदार होती है। मैं खुद को रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते देखना चाहूंगा।'
रोहित को इंग्लैंड की टीम में देखना चाहेंगे वॉन
साथ ही माइकल वॉन से सवाल पूछा गया- मुंबई इंडियंस के किस खिलाड़ी को आप इंग्लैंड की टीम में जगह देना चाहेंगे? इस सवाल का जवाब भी रोहित शर्मा ही था। वॉन ने कहा, 'इंग्लैंड की टीम में रोहित शर्मा को जगह देना चाहूंगा, वो भी तीनों फॉर्मेट में।' वहीं माइकल वॉन से जब पूछा गया कि वो विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किस बल्लेबाज को खेलते देखने के लिए पैसे देंगे? इस पर माइकल वॉन ने विराट कोहली का नाम लिया।
इसके साथ ही माइकल वॉन ने इंटरव्यू में दावा किया कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम बुरी तरह हारेगी। वॉन के मुताबिक जिस तरह इंग्लैंड की टीम भारत में हारती है वैसे ही इंग्लैंड में होगा। इंग्लैंड की टीम अपने घर पर ड्यूक गेंदों से बहुत मजबूत टीम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS