इस पूर्व क्रिकेटर ने की रवींद्र जडेजा की तारीफ, बताया T20 क्रिकेट के लिए परफेक्ट खिलाड़ी

खेल। भारतीय टीम (Team India) और आईपीएल टीम (IPL) चेन्नई (CSK) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हर फॉर्मेट के लिए बहुत अहम खिलाड़ी माने जाते हैं। इसी महीने से शुरु होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन 15 सदस्यीय टीम में हुआ है।
अभी तक जडेजा ने आईपीएल के इस सीजन में 13 मुकाबलों में 212 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 70.67 का रहा है। इसके साथ ही वह सात बार नाबाद भी रहे हैं। वहीं उन्होंने गेंदबाज के तौर पर 9 विकेट भी अपने नाम किए हैं। साथ ही उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है।
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जडेजा को टी20 क्रिकेट के लिए बेहतरीन क्रिकेटर बताया है। दरअसल क्रिकबज के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि जडेजा अपनी प्रदर्शन और प्रतिभा के दम पर टीम में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं।
माइकल ने आगे कहा कि रवींद्र जडेजा शानदार खिलाड़ी हैं। अगर आप एक टी20 क्रिकेटर को तैयार कर रहे हैं, अगर आप क्रिस गेल की ताकत और विराट कोहली की चालाकी की जरुरत होती है। लेकिन आप शुरुआत से एक क्रिकेटर तैयार करना चाहते हैं तो आपको रवींद्र जडेजा को ध्यान में रखना चाहिए। वो सब कुछ कर सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक अविश्वसनीय फील्डर हैं। वह अपने बाएं हाथ से कमाल की स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी है कि टीम को किसी भी संकट से निकाल सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS