मिचेल स्टार्क को मिली बड़ी उपलब्धि, जीता प्रतिष्ठित अवार्ड

मिचेल स्टार्क को मिली बड़ी उपलब्धि, जीता प्रतिष्ठित अवार्ड
X
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को वार्षिक अवार्ड्स की घोषणा की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपने देश के सभी तरह के क्रिकेट अवार्ड्स का आज ऐलान किया गया है। जहां ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी के तौर पर चुना गया।

खेल। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को वार्षिक अवार्ड्स की घोषणा की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपने देश के सभी तरह के क्रिकेट अवार्ड्स का आज ऐलान किया गया है। जहां ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी के तौर पर चुना गया। मिचेल स्टार्क ने अपने साथी खिलाड़ी मिचेल मार्श को 1 वोट के अंतर से हराने के साथ ही एलन बॉर्डर अवार्ड हासिल किया है। मिचेल स्टार्क ने अपने क्रिकेट करियर में पहली बार इस बड़े अवार्ड पर अपना कब्जा जमाया है। इसके अलावा उनको वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया है।

एक वोट से मिचेल मार्श को हराया

स्टार्क ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में पिछले 22 साल में शानदार प्रदर्शन के चलते एलन बॉर्डर पुरस्कार को अपने नाम करने वाले 5वें तेज गेंदबाज बने। स्टार्क को इस दौरान 107 वोट मिले तो वहीं मिचेल मार्श को 106 वोट से संतोष करना पड़ा। जिससे वो इस अवार्ड को हासिल करने में सिर्फ 1 वोट दूर रह गए।

स्टार्क ने 2021 में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 5 टेस्ट मुकाबलों में 33.24 की औसत के साथ 17 विकेट चटकाए। स्टार्क ने 3 वनडे मुकाबले भी खेले और इस दौरान 11 बल्लेबाजों को चलता किया। वहीं 13 टी20 में उन्होंने 13 विकेट लिए।

. एलन बॉर्डर मेडल- मिशेल स्टार्क

. बेलिंडा क्लार्क अवार्ड- एशले गार्डनर

. मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर- ट्रेविस हेड

. पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर- एलिसा हीली

. मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर- मिचेल स्टार्क

. मेन्स टी 20 प्लेयर ऑफ द ईयर- मिचेल मार्श

Tags

Next Story