IND W vs SA W: मिताली राज इंटरनेशनल क्रिकेट में बनी 10 हजारी, इतिहास रचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

खेल। भारत की 38 वर्षीय महिला क्रिकेटर (Women Cricketer) मिताली राज (Mithali Raj) ने शुक्रवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। ये कारनाम उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) के तीसरे मैच में कर दिखाया। बता दें कि मिताली लखनऊ (Lucknow) में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका (IND-W vs SA-W) के बीच तीसरे वनडे मैच (3rd ODI Match) में जैसे हगी 35 के निजी स्कोर पर पहुंची ठीक उसी दौरान उनके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
What a champion cricketer! 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2021
First Indian woman batter to score 10K international runs. 🔝 👍
Take a bow, @M_Raj03! 🙌🙌@Paytm #INDWvSAW #TeamIndia pic.twitter.com/6qWvYOY9gC
वहीं इससे पहले इंग्लैंड (England) की चार्लेट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) में 10 हजार रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी थीं। जिसके बाद मिलाती को उनसे आगे निकलने के लिए अब सिर्फ 299 रनों की दरकार है। अगर वह ऐसा करती हैं तो वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी।
Heartiest congratulations Mithali on completing 1️⃣0️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ runs in International Cricket.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 12, 2021
Terrific achievement... 👏🏻
Keep going strong! 💪🏻 pic.twitter.com/1D2ybiVaUt
हालांकि, वह इस रिकॉर्ड के बनने के बाद जश्न नहीं मना पाईं और अपने स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़कर आउट हो गई। फिलहाल उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा रन 6974 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह वनडे इंटरनैशनल में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनने से सिर्फ 36 रन ही दूर हैं। तो वहीं टी20 इंटरनैशनल मैचों में उनके 2364 रन हैं। और 10 टेस्ट मैचों में उनके नाम 663 रन दर्ज हैं।
मिताली राज को बीसीसीआई ने बधाई देते हुए कहा कि, "क्या शानदार क्रिकेटर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज। बधाई मिताली।" बता दें कि, मिताली से पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 309 मैचों में 10,273 रन बनाए हैं।
दरअसल अपना 311वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही मिताली ने भारत की तरफ से जून 1999 में वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाये हैं।
उन्होंने अपने करियर में रिकार्ड 75 अर्धशतक और आठ शतक जमाये हैं। इनमें से 54 अर्धशतक और सात शतक उन्होंने वनडे में जमाये हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS