मिताली राज ने 18 साल पहले आज ही के दिन बनाया था विश्व रिकॉर्ड

मिताली राज ने 18 साल पहले आज ही के दिन बनाया था विश्व रिकॉर्ड
X
Mithali Raj Records: मिताली राज ने 17 अगस्त 2002 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेले जा रहे टेस्ट मैच में 214 रनों की पारी खेली थी, जो वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक रनों की पारी थी। मिताली राज ने 407 गेंदें खेलते हुए 214 रनों की यादगार पारी खेली थी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सीनियर क्रिकेटर मिताली राज अपने शानदार क्रिकेट करियर के लिए दुनिया भर में मशहूर है। मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1999 में खेला था, वहीं मिताली ने अपना पहला टेस्ट मैच 2002 में खेला था।

मिताली राज ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखते ही इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। मिताली राज ने इसी वर्ष 214 रनों की पारी खेली, जो महिला क्रिकेट में सर्वाधिक इंडिविजुअल स्कोर था। मिताली राज आज भी टेस्ट क्रिकेट की पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।

इंग्लैंड के विरुद्ध बनाया था रिकॉर्ड

मिताली राज ने 17 अगस्त 2002 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेले जा रहे टेस्ट मैच में 214 रनों की पारी खेली थी, जो वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक रनों की पारी थी। मिताली राज ने 407 गेंदें खेलते हुए 214 रनों की यादगार पारी खेली थी, आज तक किसी और भारतीय महिला क्रिकेट द्वारा ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ा जा सका है। हालांकि पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर ने 242 रनों की पारी खेलते हुए मिताली को दूसरे नंबर पर कर दिया था, लेकिन आज 18 साल बाद भी वह दूसरे स्थान पर ही है।

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर ने बनाए थे 242 रन

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की महिला बल्लेबाज किरण बलूच ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 242 रनों की पारी खेली थी, जो आज तक सर्वाधिक है। किरण बलूच ने ये यादगार पारी होम ग्राउंड कराची में ही खेली थी।

Tags

Next Story