मिताली राज के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, वनडे में 7 हजार रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बनीं

खेल। भारतीय महिला टीम (Indian Women team) की कप्तान (Captain) मिताली राज (Mithali Raj) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI international cricket) में 7000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर (First Women cricketer) बन गई हैं। उन्होंने लखनऊ (Lucknow) में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ चौथे वनडे (4th ODI) के दौरान अपने 213वें मैच में इस आंकड़े को छुआ। इस मैच से पहले मिताली 7000 रन के आंकड़े से 26 रन पीछे थीं। हालांकि, मिताली इस मैच में अर्धशतक बनाने से चूक गईं। वह 45 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं मिताली के इस रिकॉर्ड से अन्य महिला क्रिकेटर काफी पीछे हैं। इसके साथ ही वह 6000 रन बनाने वाली भी पहली क्रिकेटर हैं। इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड की इस पूर्व कप्तान ने 191 मैचों में 5992 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) 4844 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।
बीसीसीआई (BCCI) ने मिताली की उपलब्धि पर ट्वीट शेयर किया, 'मैग्नीफिसेंट मिताली, भारतीय टीम की वनडे कप्तान 7000 वनडे इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। क्या शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी।' बता दें कि मिताली ने चौथे वनडे में 71 गेंदों में 45 रन बनाए। जिसके बाद वह टुमी शेखुखुने की गेंद पर आउट हो गईं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके भी जड़े।
Magnificent Mithali! 🙌🙌#TeamIndia ODI skipper becomes the first woman cricketer to score 7⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs. 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 14, 2021
What a performer she has been! 👍👍@M_Raj03 @Paytm #INDWvSAW pic.twitter.com/qDa6KZymlg
गौरतलब है कि, शुक्रवार को तीसरे वनडे के दौरान मिताली सभी प्रारूपों में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली जबकि दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनी थी। उनसे पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स पहले नंबर पर हैं जिन्होंने दस हजार रन का आंकड़ा छुआ था। यहीं नहीं मिताली को महिला क्रिकेट में सचिन कहा जाता है। 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाली मिताली ने 213 वनडे मैचों में 50.49 की औसत से 7019 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 54 अर्द्धशतक शामिल हैं। अभी तक का उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 125 रन है। वहीं बात की जाए टेस्ट मैचों की तो, उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही टेस्ट मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 214 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। टी20 इंटरनेशनल में मिताली ने 89 मैचों में 2364 रन बनाए, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS