साड़ी पहनकर मिताली राज ने लगाए शॉट, कहा खुद को कभी नहीं देखना चाहती

साड़ी पहनकर मिताली राज ने लगाए शॉट, कहा खुद को कभी नहीं देखना चाहती
X
मिताली राज एक कमर्शियल वीडियो में साड़ी पहने क्रिकेट खेलती हुई नजर आ रही हैं। मिताली राज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप फाइनल में पहुंचे के लिए बधाई दी है।

भारतीय क्रिकेटर मिताली राज के साड़ी पहने क्रिकेट खेलते हुए वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मिताली राज ने एक कमर्शियल वीडियो शूट किया, इस वीडियो में मिताली राज ग्लब्स पहन रही हैं। हेलमेट लगा रही हैं और क्रिकेट मैदान पर बैटिंग करने उतरी हैं। आपको लगेगा इसमें नया क्या है ये तो मिताली राज हर मैच में करती है। दरअसल इस दौरान उन्होंने क्रिकेट ड्रेस नहीं बल्कि भारतीय ट्रेडिशनल साड़ी पहन रखी है।

मिताली राज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि एक साड़ी कभी भी आपको फिट होने के लिए नहीं कहती। एक साड़ी बहुत कुछ कहती है आपसे भी अधिक। मिताली राज ने आगे लिखा चलिए इस वीमेन डे (इंटरनेशनल विमेंस डे 2020) एक अनमोल चीज की शुरुआत करते हैं। इस वीमेन डे अपनी शर्तों पर जीना शुरू करते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप फाइनल में (Icc Women's T20 Cricket World Cup)

पिछले वर्ष ही टी20 क्रिकेट से सन्यास लेने वाली मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वीमेन टी20 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। मिताली राज ने लिखा है मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्डकप फाइनल में जगह बना ली है।

मिताली राज ने आगे लिखा एक क्रिकेट होने के चलते मै इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाडियों का दर्द महसूस सकती हूं। मै कभी भी खुद को या अपनी टीम को इस सिचुएशन में नहीं देखना चाहूंगी। लेकिन नियम बने हैं और उसी की वजह से भारत ने फाइनल में जगह बनाई। बढ़ाई भारतीय महिला टीम ये बहुत बड़ी चीज है।

मिताली राज

मिताली राज भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान है। मिताली राज ने पिछले वर्ष ही टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया था इसके बाद टीम में 15 वर्षीय शेफाली वर्मा को जगह मिली थी। शेफाली वर्मा ने अब तक महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड में प्रभावित खेल दिखाया है। शेफाली वर्मा वर्ल्डकप में लीडिंग रन स्कोरर है।

मिताली राज ने 89 इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 2364 रन बनाए हैं। इसके आलावा उन्होंने 209 वनडे मैच खेले हैं, इसमें मिताली राज ने 6888 रन बनाए हैं। मिताली राज ने तीनों फॉर्मेट में अब तक 8 शतक लगाए हैं।

Tags

Next Story