इंग्लैंड दौरे से पहले जिम में जमकर पसीना बहा रहीं मिताली राज, BCCI ने जारी किया वीडियो

खेल। जून में इंग्लैंड (England tour) जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's team) अभी मुंबई में क्वारंटीन (Quarantine in Mumbai) हैं। लेकिन इस दौरान भी खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट से टीम की ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वनडे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali raj), टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), झूलन गोस्वामी (Jhulan goswami), स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ बीसीसीआई ने कैप्शन दिया- शोर बंद करो! हम भारत हैं।
बता दें कि महिला क्रिकेट टीम भी अभी पुरुष टीम के साथ मुंबई में ही क्वारंटीन है। जिसके बाद दोनों टीमें दो जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगीं। वहां महिला टीम को तीन वनडे, तीन टी20 की सीरीज के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है। इसकी शुरुआत 16 जून को चार दिवसीय टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होगी। पहला मैच 27 जून को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के मुकाबले ब्रिस्टल, टॉन्टन और वॉरसेस्टर में खेले जाएंगे।
Shut the Noise! We are INDIA 🇮🇳 #TogetherWeWin pic.twitter.com/5b2jFYQBIT
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 27, 2021
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20
दरअसल इंग्लैंड-भारत की महिला टीमों के बीच 9 जुलाई से तीन टी20 की सीरीज होगी। मुकाबले नॉर्थमैप्टन, होव और चेम्सफोर्ड में होंगे. दोनों देशों के बीच चेम्सफोर्ड में होने वाला तीसरा टी20 14 जुलाई को खेला जाएगा। पहले ये मैच 15 जुलाई को होना था। लेकिन ब्रॉडकास्टिंग विवाद के कारण इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पहले ही जानकारी दे दी है।
टेस्ट और वनडे के लिए भारतीय महिला टीम: मिताली राज(कप्तान), हरमनप्रीत कौर(उप-कप्तान), पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया(विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय(विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS