पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे मोहम्मद आमिर, जल्द होंगे इंग्लैंड रवाना

पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे मोहम्मद आमिर, जल्द होंगे इंग्लैंड रवाना
X
Mohammad Amir : अब मोहम्मद आमिर इंग्लैंड दौरे के लिए अवलेबल है, हालांकि अब मोहम्मद आमिर का कोरोना टेस्ट किया जाएगा जिसमे उनकी दो लगातार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह इंग्लैंड रवाना हो सकेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में हैं, और अपने 14 दिनों के आइसोलेशन टाइम के बाद प्रैक्टिस मैच खेल रही है। करीब 15 दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के विरुद्ध पोस्ट कोरोनावायरस अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य इससे पहले इंग्लैंड पहुंचे थे, और बायो सिक्योर स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। वहीं अब पाकिस्तान के लिए एक खुश खबरी आ रही है, दरअसल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर जल्द ही पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।

मोहम्मद आमिर का होगा कोरोना टेस्ट

मोहम्मद आमिर इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध हैं, इससे पहले उन्होंने दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। आपको बता दें कि उनकी पत्नी प्रग्नेंट थी, जिस वजह से मोहम्मद आमिर ने दौरे से नाम वापस लिया था। अब मोहम्मद आमिर की पत्नी ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है, जिसका नाम आमिर ने जोया रखा है।

अब मोहम्मद आमिर इंग्लैंड दौरे के लिए अवलेबल है, हालांकि अब मोहम्मद आमिर का कोरोना टेस्ट किया जाएगा जिसमे उनकी दो लगातार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह इंग्लैंड रवाना हो सकेंगे।

Also Read - Yuvraj Singh ने पीटरसन से कहा- मै ठीक नहीं हूं दोस्त, देखिए ऐसा क्यों बोले युवराज

मोहम्मद आमिर का सोमवार को पहला कोरोना टेस्ट किया जाएगा, और इसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें लाहौर में बायो सिक्योर स्टेडियम में रखा जाएगा। इसके बाद दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात् ही मोहम्मद आमिर इंग्लैंड के लिए रवाना हो पाएंगे।

Tags

Next Story