Natwest Trophy Final: मोहम्मद कैफ का इलाहबाद में हुआ था जोरदार स्वागत, कैफ बोले - लगा अमिताभ हूं मै

Natwest Trophy Final 2002 : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 फाइनल क्रिकेट मैच के बारे में हर क्रिकेट फैंस जानता है, फिर चाहे उसने वो ऐतिहासिक क्रिकेट मैच देखा हो या नहीं। नेटवेस्ट ट्रॉफी का वो रोमांचक मुकाबला सौरव गांगुली की वजह से भी याद रखा जाता है, क्योंकि उस मैच को जीतकर दादा (सौरव गांगुली) ने लॉर्ड्स के मैदान पर बनी बॉलकनी में खड़े होकर अपनी टीशर्ट उतार दी थी, और सौरव गांगुली ने अपनी टीशर्ट लहराते हुए इंग्लिश टीम को दिखाया था कि भारतीय क्रिकेट टीम में कितना दम है।
सीरीज जीतकर भारत लौटी क्रिकेट टीम का देश में जोरदार स्वागत हुआ था, फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद कैफ ने उस यादगार मैच के बाद घर लौटने को याद करते हुए कहा कि जब मै इलाहबाद लौटा तो जोरदार स्वागत हुआ था।
कैफ ने मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि उनको खुली जीप में एयरपोर्ट से घर ले जाया जा रहा था, और इस दौरान लोग सड़कों पर स्वागत के लिए थे। मोहम्मद कैफ ने उस लम्हे को याद करते हुए कहा कि मुझे लग रहा था कि मानों मै बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन हूं।
Also Read - शर्ट उतारकर गांगुली ने लिया था 5 महीने पहले का बदला
मोहम्मद कैफ ने खेली थी मैच विनिंग पारी
इंग्लैंड के लिए नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि ये लॉर्ड्स के मैदान पर उनके दर्शकों के सामने खेला जा रहा था। फाइनल मुकाबले में 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने अच्छी शुरुआत दिलाई, सहवाग ने 45 और सौरव गांगुली ने 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन इनके विकेट के बाद टीम दबाव में आई तो युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की साझेदारी ने टीम को जीत की आस बंधाई। हालांकि एक बार फिर युवराज के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने वापसी की, लेकिन दूसरे छोर पर मोहम्मद कैफ ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और भारत ने मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS