ODI World Cup: Bumrah की वापसी को लेकर Kaif का बयान, बोले- 'विश्व कप हार सकता है भारत'

IRE vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे (West Indies ) पर है। टेस्ट (Test) और वनडे सीरीज (ODI Series) के बाद टीम अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में पांच टी20 (T20) मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) पर जाएगी। आयरलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वापसी करेंगे। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस (Fans) का ध्यान वेस्टइंडीज सीरीज से अधिक बुमराह की वापसी (Jasprit Bumrah Comeback) वाली सीरीज पर है। इसकी वजह यह है कि स्टार तेज गेंदबाज चोट की वजह से लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में वापसी कर रहे हैं।
बुमराह को लेकर मोहम्मद कैफ का बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मुहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है कि बुमराह को वापसी के साथ अपनी फिटनेस (Fitness) भी बरकरार रखनी होगी। कैफ का कहना है कि अगर बुमराह विश्व कप के दौरान फिर से चोटिल हुए, तो ऐसे में भारतीय टीम के लिए विश्व कप जीतना मुश्किल हो जाएगा। एक क्रिकेट बुक की लॉन्चिंग के मौके पर कैफ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार तभी है, जब भारतीय टीम में बुमराह बने रहेंगे। अगर वह चोट के कारण विश्व कप से बाहर होते हैं, तो भारतीय टीम विश्व कप हार भी सकती है।
ALSO READ: Shreyas Iyer कर सकते हैं टी20 सीरीज से वापसी
आयरलैंड दौरे से टीम में वापसी करेंगे बुमराह
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए बुमराह को टीम का कप्तान (Captain) नियुक्त किया गया है। बुमराह इससे पहले सितंबर 2022 में आखिरी सीरीज खेली थी। हालांकि, आयरलैंड सीरीज (Ireland Tour) के जरिये वह साल भर बाद क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर वापसी करेंगे। हालांकि, आगामी विश्व कप को देखते हुए बुमराह अपनी लय जल्द से जल्द प्राप्त करनी होगी। वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की अगुवाई का सारा दारोमदार बुमराह के ऊपर रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS