हसीन जहां ने राम मंदिर भूमि पूजन की दी शुभकामाएं, लोगों ने कमेंट में कहा..

हसीन जहां ने राम मंदिर भूमि पूजन की दी शुभकामाएं, लोगों ने कमेंट में कहा..
X
Hasin Jahan : भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहान ने कल भूमि पूजन के उपलक्ष्य पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा देशवासियों को मिलजुलकर भाईचारे के संकल्प के साथ, देश को विश्व शक्ति बनाना है।

भारत के इतिहास में 5 अगस्त का एक महत्त्व जुड़ गया है, अब इस तारीख को हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कल पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंचकर भूमि पूजन किया तो भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों ने खुशियां मनाई।

राम मंदिर निर्माण भारत के लोगों की एकता की निशानी बनेगा जब सम्पूर्ण भारत वासियों ने मिलकर कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए सहमति जताई। राम मंदिर निर्माण से सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि मुस्लिम वर्ग के लोग भी खुश है, हालांकि इसमें कुछ लोग है जो विवादित बयान देते हैं लेकिन उनकी संख्या बहुत कम ही है।

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहान ने कल भूमि पूजन के उपलक्ष्य पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा देशवासियों को मिलजुलकर भाईचारे के संकल्प के साथ, देश को विश्व शक्ति बनाना है। हसीन जहान को जहान कुछ लोगों ने ट्रोल किया तो अधिकतर लोगों ने उन्हें बधाई दी, और कमेंट में उन्हें जय श्री राम कहा।


Tags

Next Story