Hasin Jahan बोली - उत्तर प्रदेश में होती तो गलत हो जाता, पश्चिम बंगाल में सुरक्षित हूं

Hasin Jahan बोली - उत्तर प्रदेश में होती तो गलत हो जाता, पश्चिम बंगाल में सुरक्षित हूं
X
Hasin Jahan : हसीन जहान ने कहा कि जैसे ही उन्होंने भारत के लोगों की एकता को लेकर पोस्ट किए तब उन्हें निशाना बनाया जाने लगा। हसीन जहान के विरुद्ध अभद्र टिपण्णी करने वालों के मुस्लिम नाम वाले यूजर्स अधिक है।

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहान पिछले कई दिनों से विवादों में हैं, इस बार मामला राम मंदिर से जुड़ा है। दरअसल राम मंदिर के भूमि पूजन पर बधाई देने के बाद हसीन जहान को धमकियां दी जाने लगी, उन्होंने इसको लेकर प्रधानमंत्री और ममता बनर्जी से भी गुहार लगाई कि ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

हसीन जहान ने 5 अगस्त राममंदिर के शिल्यानस को लेकर देशवासियों को बधाई दी थी, इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किए जाने लगे। एनबीटी में छपी खबर के अनुसार हसीन जहान ने एक चैनल से बातचीत में बताया कि वह पश्चिम बंगाल में सुरक्षित हैं अगर वह उत्तर प्रदेश में होती तो वह सुरक्षित नहीं होती।

हसीन जहान ने कहा - एकता का संदेश देने पर भड़के लोग

हसीन जहान ने कहा कि जैसे ही उन्होंने भारत के लोगों की एकता को लेकर पोस्ट किए तब उन्हें निशाना बनाया जाने लगा। हसीन जहान के विरुद्ध अभद्र टिपण्णी करने वालों के मुस्लिम नाम वाले यूजर्स अधिक है। हसीन जहान ने कहा कि एक असली मुसलमान ऐसा नहीं करता, वह महिलाओं का सम्मान करता है।

Also Read - बाबा रामदेव की नजरें स्पॉन्सरशिप पर, पतंजलि होगा IPL 2020 का टाइटल?

उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी लोग देश की अखंडता को खराब कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि उन पर जल्द एक्शन लिया जाएगा। हसीन जहान मोहम्मद शमी की पत्नी थी, लेकिन आपसी झगडे के बाद दोनों अलग हो गए।हसीन जहान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, और डांस आदि के वीडियो शेयर किया करती है।

Tags

Next Story