Asia Cup 2023 से पहले मुसीबत में मोहम्मद शमी, जमानत के लिए कोर्ट ने दिया 30 दिन का समय

Asia Cup 2023 से पहले मुसीबत में मोहम्मद शमी, जमानत के लिए कोर्ट ने दिया 30 दिन का समय
X
एश‍िया कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। पत्नी के साथ चल रहे विवाद मामले में कोर्ट ने उन्हें 30 दिन के अंदर जमानत कराने का आदेश दिया है। पढ़ेें पूरी खबर...

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। दरअसल पत्नी के साथ विवाद मामले में चल रहे केस में कोर्ट ने शमी और उनके भाई मोहम्मद हसीब के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बता दें कि पत्नी हसीन जहां ने शमी और उनके भाई पर आरोप लगाया था। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 30 दिन के अंदर जमानत कराने का आदेश दिया है। मोहम्मद शमी के लिए‍ टेंशन इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि मोहम्मद शमी 30 अगस्त से शुरू हो रहे एश‍िया कप में भारतीय टीम के हिस्सा हैं। इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वनडे सीरीज खेलेगा, जिसमें मोहम्मद शमी भारत के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। इस वर्ष भारत में वर्ल्ड कप होने वाला है, जिसमें शमी भारत के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। ऐसे में अब शमी को 30 दिन के अंदर कोर्ट से जमानत लेनी होगी।

यह है शमी और हसीन जहां का मामला

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2014 में लव मैरिज की थी। शमी की पत्नी हसीन जहां एक मॉडल रह चुकी हैं और फिलहाल आईपीएल में चीयरलीडर हैं। बता दें कि पहली बार 2011 में शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई, तब हसीन जहां आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की चीयरलीडर थीं। यहीं से पहली बार शमी और हसीन जहां के बीच लव स्टोरी शुरू हुई थी। इसके बाद 2014 में दोनों ने निकाह कर लिया। सादी के बाद से हसीन जहां ने मॉडलिंग और प्रोफेशनल लाइफ छोड़ दी थी। बता दें कि शमी और हसीन जहां के बीच 2018 में किसी बात को लेकर दोनों के बीच कड़वाहट देखने को मिली थी।

इस दौरान यह खबर आई थी कि हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर मारपीट, घरेलू हिंसा, प्रताड़ना और मैच फिक्सिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसको लेकर हसीन जहां कोर्ट तक पहुंच गई थी। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में 10 लाख रुपये गुजारा भत्ते के लिए केस दायर किया था, जिसमें 7 लाख रुपए उनका व्यक्तिगत गुजारा भत्ता और 3 लाख बेटी के भरण पोषण का खर्च था। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले पर शमी से हर महीने 1.30 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का फैसला सुनाया था।

Also Read: Asia Cup 2023: टीम में Yuzvendra Chahal को नहीं मिली जगह, ट्वीट कर जताया दुःख

Tags

Next Story