मोहम्मद आमिर को भी इस बल्लेबाज से लगता है डर, खुद किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के फिस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से कुछ दिन पहले जब पूछा गया कि उन्हें कौन से गेंदबाज को खेलने में सबसे ज्यादा मुश्किलें होती है, तो स्मिथ ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Fast Bowler Mohammad Amir) का नाम लिया था।
क्रिकेट मैच फिक्सिंग के आरोप झेल चुके मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट में शानदार वापसी की, और बड़े बड़े बल्लेबाजों के सामने भी मुश्किलें खड़ी की। मोहम्मद आमिर से जब सवाल पूछा गया कि उनको कौन से बल्लेबाज के सामने गेंद फेंकने में सबसे ज्यादा डर लगता है तो उन्होंने इस पर जवाब दिया।
मोहम्मद आमिर को इस बल्लेबाज से लगता है डर
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इस सवाल के जवाब में स्टीव स्मिथ का ही नाम लिया, और कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल इसी बल्लेबाज के सामने आती है। मोहम्मद आमिर ने कहा कि स्टीव स्मिथ एक टेलेंटेड बल्लेबाज हैं, और बहुत तकनीक के साथ खेलते हैं। आमिर ने कहा कि स्टीव स्मिथ के पास गेंदबाजों के सामने खेलने के लिए बहुत स्किल हैं, यही वजह उनको महान बल्लेबाज बनाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS