Sourav Ganguly बोले एमएस धोनी से जुड़े इस सवाल पर जवाब देते देते थक गया था मै, धोनी नहीं मानने वाला था!

Sourav Ganguly बोले एमएस धोनी से जुड़े इस सवाल पर जवाब देते देते थक गया था मै, धोनी नहीं मानने वाला था!
X
Sourav Ganguly : सौरव गांगुली ने कहा कि एमएस धोनी में शुरूआती दिनों में बड़े शॉट खेलने की अदभुद क्षमता थी, वह जानदार तरीके से सिक्स मार सकते थे। गांगुली ने कहा कि धोनी को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए ऊपर बल्लेबाजी करना जरुरी थी, इसलिए मैंने उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा।

भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के दो सबसे बड़े कप्तानों में शुमार एमएस धोनी (ms dhoni) और सौरव गांगुली (sourav ganguly) ने भारतीय क्रिकेट को कई बड़े मैच जिताए हैं। एमएस धोनी (ms dhoni as captain) ने सौरव गांगुली के बाद भारतीय टीम का नेतृत्व बखूबी निभाया, वहीं सौरव गांगुली ने ही एमएस धोनी (ms dhoni at number 3) को उनकी प्रतिभा देखते हुए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा।

इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान (ms dhoni 148) के विरुद्ध 148 रनों की कमाल की पारी खेली और सभी के चाहते बन गए। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम लाइव वीडियो के माध्यम से बताया कि एमएस धोनी में वो क्षमता थी, जो उन्हें अन्य बल्लेबाजों से अलग बनती थी।

एमएस धोनी में थी बड़े शॉट खेलने की क्षमता - सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने कहा कि एमएस धोनी में शुरूआती दिनों में बड़े शॉट खेलने की अदभुद क्षमता थी, वह जानदार तरीके से सिक्स मार सकते थे। गांगुली ने कहा कि धोनी को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए ऊपर बल्लेबाजी करना जरुरी थी, इसलिए मैंने उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा। सौरव गांगुली ने इस चैट में बताया कि लेकिन उनकी कप्तानी से हटने के बाद धोनी निचे क्रम में बल्लेबाजी करने लगे और मैंने इस पर कई बार कहा।

एमएस धोनी पर जवाब देकर थक गया था मै - सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने कहा कि जब एमएस धोनी कप्तान थे, तब भी मै कमेंटरी में कहता था कि एमएस धोनी को मैच जिताने के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए। सौरव गांगुली ने कहा कि मै डेढ़ साल तक कमेंटरी में यह कहते कहते थक गया था, और इस पर कहना ही बंद कर दिया था क्योंकि वो (एमएस धोनी) खेलेगा नहीं तो क्या फायदा।

Also Read - MS Dhoni ने 1 साल पहले खेला था आखिरी क्रिकेट मैच, 2 दिन तक चले सेमीफाइनल में हार गया था भारत

सौरव गांगुली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर भी इतने बड़े क्रिकेटर नहीं बनते अगर उन्हें बैटिंग क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता। कम बोले खेलकर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ा क्रिकेटर नहीं बन सकता।

Tags

Next Story