क्या सिर्फ धोनी के कहने पर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था दोबारा टॉस, जानिए क्या है सच्चाई

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 फाइनल (Cricket World Cup Final 2011) मुकाबले में श्रीलंका को हराकर 28 सालों बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप का सूखा खत्म किया था। आज भी क्रिकेट प्रेमियों की यादों में उस वर्ल्ड कप फाइनल की यादें ताजा है, कि कैसे दबाव में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बल्लेबाजी की, और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने उसे अंत तक पहुंचाया और भारत को जीत दिलाई।
उस समय के कप्तान कुमार संगाकारा ने रवि चंद्रन आश्विन (R Ashwin Cricketer) से बातचीत में उस फाइनल से जुड़े एक किस्से के बारे में बताया जो टॉस के दौरान घटित हुआ। दरअसल एमएस धोनी और कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) के बीच उस फाइनल मैच को लेकर सिक्का दो बार उछला था, और दोनों बार कुमार संगाकारा ही जीते थे। लेकिन आखिर ये दो बार टॉस की नौबत आई क्यों, इस पर से कुमार संगाकारा ने पर्दा उठाते हुए अपनी बात कही।
एमएस धोनी नहीं सुन पाए कुमार संगकारा का कॉल
दरअसल जब सिक्का उछला तो कुमार संगकारा ने कॉल किया, और अंपायर ने घोषित किया कि कुमार संगाकारा टॉस जीत चुके हैं लेकिन धोनी ने इसपर कहा कि उन्हें इस टॉस को लेकर कन्फ्यूजन है क्योंकि वह कॉल सुन नहीं पाए। दरअसल ये सब हुआ शोर की वजह से, क्योंकि स्टेडियम में बैठे दर्शकों का शोर बहुत ही ज्यादा था।
Also Read -इस वजह से Rohit Sharma है आईपीएल के सबसे सफल कप्तान, लक्ष्मण ने बताई वजह
कुमार संगाकारा ने ईडन गार्डन पर हुए एक मैच को याद करते हुए बताया कि एक बार मै स्लिप पर खिलाड़ी से बात कर रहा था, और मुझे मेरी ही आवाज शोर की वजह से नहीं सुनाई दे रही थी। संगाकारा ने वर्ल्ड कप फाइनल पर कहा कि धोनी कॉल नहीं सुन पाए, इस वजह से दोबारा टॉस हुआ और वो भी मै ही जीता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS