पाकिस्तान के विरुद्ध बॉल आउट में जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कही थी ये मजेदार बात

पाकिस्तान के विरुद्ध बॉल आउट में जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कही थी ये मजेदार बात
X
अब मैच का नतीजा बॉल आउट से होना था, जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार होना था। इसमें महेंद्र सिंह धोनी ने कमाल का आईडिया लगाया, जबकि पाकिस्तान ने बड़ी भूल कर दी थी।

आज से 13 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप में एक यादगार मैच खेला गया था, जिसमे भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम आमने सामने थी। भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में 3-0 से मात दी थी, लेकिन ये कोई फुटबॉल या हॉकी मैच नहीं था बल्कि क्रिकेट का मैच था। क्रिकेट में मैच 3-0 से जीतना किसी भी टीम के लिए पहला अनुभव था, हालांकि अब ये नियम बदल चुका है।

14 सितम्बर 2007 को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच हुआ, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। गंभीर 0, वीरेंद्र सहवाग 5 और युवराज सिंह 1 रन ही बना सके थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम जीत के लक्ष्य को हासिल तो नहीं कर सकी, लेकिन मैच ड्रा करवाने में सफल रही। अब मैच का नतीजा बॉल आउट से होना था, जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार होना था। इसमें महेंद्र सिंह धोनी ने कमाल का आईडिया लगाया, जबकि पाकिस्तान ने बड़ी भूल कर दी थी।

पाकिस्तान ने उतारे तेज गेंदबाज

बॉल आउट पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बहुत बड़ी गलती कर दी थी, उन्होंने अपने रेगुलर तेज गेंदबाजों को गेंद सौंपी। दूर से रनअप लेते हुए आए पाकिस्तानी गेंदबाज 1 भी बॉल विकेट पर मारने में सफल नहीं हो सके, जबकि कैप्टन कूल एमएस धोनी ने अपने रेगुलर गेंदबाजों की जगह स्पिन गेंदबाजों को कार्य पर लगाया।

स्पिन गेंदबाजों का फायदा ये हुआ कि उन्हें रनअप नहीं लेना पड़ा, और उन्होंने निशाना लगाते हुए विकेटों को उड़ाया। भारत ने ये बॉल आउट 3-0 से जीता। आपको बता दें कि अब ये नियम खत्म हो चुका है, और मैच का निर्णय सुपर ओवर से किया जाता है।

Also Read - ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट देखने आ सकेंगे लोग, 26 सितम्बर से शुरू होगी सीरीज

महेंद्र सिंह धोनी ने जीत के बाद कही थी ये मजेदार बात

महेंद्र सिंह धोनी ने इस बॉल आउट को जीतने के बाद कहा था कि मै इसे जिंदगी भर याद रखूंगा और कह सकूंगा कि मै ऐसी क्रिकेट टीम का कप्तान रह चुका हूँ, जिसमे 3-0 से मैच जीता है। महेंद्र सिंह धोनी ने इसके बाद कहा था कि हालांकि मै इस तरह से मैच का निर्णय के पक्ष में नहीं हूं।

Tags

Next Story