MS Dhoni ने इस पाक खिलाड़ी को भेजा तोहफा, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

खेल। भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया हो, लेकिन फिर भी उन्हें उनके फैंस रोजाना याद करते रहते हैं। धोनी आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा किया कि वो फिर से चर्चा का विषय बन गए।
CSK की जर्सी की गिफ्ट
दरअसल, इस बार एमएस धोनी ने पाक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अपनी साइन की हुई जर्सी दी है। ये जर्सी भारतीय टीम की नहीं बल्कि आईपीएल की सीएसके टीम की है। उन्होंने राऊफ को ये जर्सी गिफ्ट के तौर पर भेंट की, वहीं इस गिफ्ट की जानकारी राऊफ ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की है।
The legend & capt cool @msdhoni has honored me with this beautiful gift his shirt. The "7" still winning hearts through his kind & goodwill gestures. @russcsk specially Thank you so much for kind support. pic.twitter.com/XYpSNKj2Ia
— Haris Rauf (@HarisRauf14) January 7, 2022
वहीं, हारिस रऊफ ने गिफ्ट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर धोनी के लिए जर्सी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'लीजेंड और कैप्टन कूल एमएस धोनी ने मुझे अपनी आईपीएल की जर्सी गिफ्ट में देकर मुझे सम्मानित किया है। 'नंबर-7' अब भी वह अपने शानदार व्यवहार से लोगों का दिल जीत रहे हैं।' बता दें कि रऊफ ने यह गिफ्ट भेजने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजर रसेल राधाकृष्णन का भी धन्यवाद किया।
IPL 2022 में भी CSK की कमान धोनी के हाथ
आईपीएल 2021 सीजन अपने नाम करने के बाद अब एक बार फिर धोनी 2022 के सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में सीएसके अभी तक चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। टीम ने उन्हें इस साल रिटेन किया है, वहीं टीम को उम्मीद है कि पिछले चार बार की तरह इस बार भी धोनी सीएसके को चैंपियन बनाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS