MS Dhoni का नया लुक हो रहा वायरल, माही के हेयरस्टाइल के कायल हुए फैंस

खेल। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni) अभी क्रिकेट मैदान से दूर हैं फिर भी सोशल मीडिया (Social media) से लेकर फैंस के बीच हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर एमएस धोनी चर्चाओं में हैं इसका कारण है उनका नया लुक।
वहीं माही का नया हेयरस्टाइल (New Hairstyle) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने शुक्रवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई माही की कई तस्वीरें शेयर की। जिसमें उन्होंने माही के नए हेयरस्टाइल को दिखाया। बता दें कि आलिम हकीम देश के जाने माने हेयरस्टाइलिस्ट हैं, इसके साथ ही वह बॉलीवुड के बड़े सितारे हो या फिर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को नया लुक देते रहते हैं।
शुरु से ही माही अपने क्रिकेट करियर में अपने हेयरस्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहे। फिर चाहे वो करियर की शुरुआती दिनों में लंबे भूरे बाल हो या फिर वर्ल्डकप जीत के बाद अचानक बाल्ड लुक में (सिर मुंडवा) नजर आना, वह हमेशा ही अपने हेयरस्टाइल पर काफी ध्यान देते हैं।
माही ने पिछले साल 2020 में 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था लेकिन बावजूद इसके वह आए दिन अपने लुक्स से अपने फैंस को चौंकाते रहते हैं।
अब जल्द ही माही एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे। बता दें कि वह यूएई में आईपीएल के बाकी मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे। एक बार फिर से वह चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप के साथ जुड़ेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS