IPL 2020 : मैच से पहले ही एमएस धोनी ने कह दी इतनी बड़ी बात, मुंबई इंडियंस से हार के बाद हुई वायरल

IPL 2020 : मैच से पहले ही एमएस धोनी ने कह दी इतनी बड़ी बात, मुंबई इंडियंस से हार के बाद हुई वायरल
X
MS Dhoni : एमएस धोनी पर सवाल उठ रहे थे कि वह अपनी टीम में युवा प्लेयर को मौका नहीं दे रहे हैं, इस पर एमएस धोनी ने कह दिया था कि उन्हें युवा क्रिकेटर्स में कोई स्पार्क नजर नहीं आया और इस वजह से वह सीनियर प्लेयर्स को तव्वजों दे रहे हैं। आज मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल इतिहास में सबसे बुरा दिन रहा। चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने 10 विकेट से मात दी, जो आईपीएल में सीएसके की सबसे बड़ी हार साबित हुई।

115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के दोनों ओपनर क्विंटन डिकॉक और ईशान किशन ने नॉट पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मुकाबले और पूरे टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का प्रदर्शन भी खासा अच्छा नहीं रहा, कल मुंबई के विरुद्ध भी एमएस धोनी 16 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर आउट हुए। एमएस धोनी ने पिछले मैच के बाद एक बयान दिया था जो काफी विवाद में रहा था, लेकिन अब उसकी चर्चा मुंबई इंडिंयस के विरुद्ध मैच के बाद होने लगी है।

युवा क्रिकेटर्स को लेकर एमएस धोनी ने कही थी ये बात

एमएस धोनी पर सवाल उठ रहे थे कि वह अपनी टीम में युवा प्लेयर को मौका नहीं दे रहे हैं, इस पर एमएस धोनी ने कह दिया था कि उन्हें युवा क्रिकेटर्स में कोई स्पार्क नजर नहीं आया और इस वजह से वह सीनियर प्लेयर्स को तव्वजों दे रहे हैं। आज मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ और नारायण जगदीसन को मौका दिया, लेकिन आज दोनों ही बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।

एक युवा क्रिकेटर्स को मिले मौकों को भुनाना होता है, तभी उन्हें आगे एक पहचान मिलती है। अब मुकाबले में दोनों ही युवा प्लेयर्स के प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर एमएस धोनी की वो स्पीच वायरल हो रही है।

Tags

Next Story