Coronavirus: एमएस धोनी ने क्यों साध रखी है चुप्पी, डोनेशन देकर भी हुए ट्रोल

Coronavirus: एमएस धोनी ने क्यों साध रखी है चुप्पी, डोनेशन देकर भी हुए ट्रोल
X
Ms Dhoni : कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरे भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, धवन व बाकी खिलाड़ी लोगों से कोरोना वायरस को लेकर घर पर रहने की अपील कर चुके हैं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक कोरोना वायरस को लेकर कुछ नहीं कहा है

Coronavirus कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में अब कई अभिनेता और स्पोर्ट्स स्टार्स भी मदद आगे आए हैं, और अपनी क्षमता अनुसार भारत सरकार की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) का भी नाम जुड़ गया है। महेंद्र सिंह धोनी पुणे में डेली वेज लबोरेर्स (Daily Wage Laborers ) की मदद को एक लाख रुपये की राशी दान की है।

इस पर महेंद्र सिंह धोनी ट्रोल भी हो गए। क्रिकेट प्रशंसकों और भारतीयों को यह बात नागवारा गुजरी, कि इतने बड़े खिलाड़ी ने मात्र 1 लाख रुपये ही दान दिए, जबकि उन्हें अधिक पैसे दान देने चाहिए थे। कई यूजर्स ने उनकी सालाना सैलरी 800 करोड़ होने की बात कहते हुए कहा कि इतना सारा पैसा कमाने के बावजूद सिर्फ 1 लाख रुपये ही देना गलत है। महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के आलावा एड से भी बहुत पैसा कमाते हैं।

लेकिन धोनी कप्तान कूल के नाम से इसलिए जाने जाते हैं क्योंकि वो कभी भी हाइपर नहीं होते और न ही उत्सुकता में कोई कदम उठाते हैं। एमएस धोनी ने जो यह 1 लाख रूपये की राशी दी है, वो पुणे की एक एनजीओ को दिया है, और इस बात की जानकारी भी खुद धोनी या उनकी पत्नी ने नहीं दी। महेंद्र सिंह धोनी के फैंस और भारतीय यह भी जानते हैं कि धोनी ने इसके आलावा भी अगर कहीं डोनेशन दिया होगा तो वो खुद इस बात को नहीं बताएंगे क्योंकि अक्सर वो ऐसा ही करते हैं।

कोरोना पर क्यों नहीं बोले धोनी (Dhoni On Coronavirus)

कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरे भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, धवन व बाकी खिलाड़ी लोगों से कोरोना वायरस को लेकर घर पर रहने की अपील कर चुके हैं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कोई संदेश नहीं दिया है, और न ही लोगों से किसी तरह की अपील की है। हालांकि ऐसा नहीं है कि धोनी के बोलने से ही सबकुछ हो जाएगा, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि बड़े खिलाड़ियों के इस तरह की अपील करने से बहुत फर्क पड़ता है।

सचिन ने भी दिए करोड़ों (Sachin Tendulkar Donation)

सचिन तेंदुलकर ने भी कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार की आर्थिक सहायता की है। इससे पहले कई यूजर्स सचिन को भी इस बात को लेकर घेर चुके थे कि बस तेंदुलकर मैसेज दे रहे हैं, सहायता नहीं कर रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख चीफ मिनिस्टर रिलीफ फण्ड में और 25 लाख प्राइम मिनिस्टर रिलीफ फण्ड में डोनेट किए हैं।

Tags

Next Story