15 अगस्त से पहले UAE पहुंचेगी MS Dhoni की चेन्नई सुपर किंग्स टीम, IPL 2020 की सबसे पहले शुरू करेगी तैयारी

आईपीएल चेयरमैन (ipl chairman brijesh patel) ने जब से आईपीएल 2020 के यूएई (ipl 2020 uae schedule) में आयोजन को लेकर मुहर लगाई है, तब से भारतीय क्रिकेट फैंस (ipl fans) बहुत खुश है। भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी आईपीएल 2020 के आयोजन के साथ इस बात को लेकर भी है कि वह साल भर बाद उनके चहेते महेंद्र सिंह धोनी (mahendra singh dhoni) को खेलते हुए देखेंगे। 29 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2020 का आयोजन अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया था। अब आईपीएल 2020 को लेकर पुष्टि हो गई है कि इसका आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहा है।
आईपीएल 2020 को बढाकर 51 दिनों का किया गया है, और इसका फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल 2020 के लिए महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings team 2020) आईपीएल की अन्य टीमों से पहले ही यूएई में पहुंच जाएगी।
15 अगस्त से पहले चेन्नई सुपर किंग्स पहुंचेगी यूएई
गल्फ न्यूज ने सोर्स के हवाले से लिखा कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही यूएई पहुंचने पर विचार कर रही है, जबकि मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और बाकी आईपीएल टीमें अगस्त के तीसरे हफ्ते में यूएई पहुंचेगी। महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी अगस्त के दूसरे हफ्ते में यूएई पहुंचकर अभ्यास शुरू कर देंगे।
Also Read - साउथ अफ्रीका महिला टीम में 3 कोरोना पॉजिटिव, 10 दिनों के लिए होंगी आइसोलेट
आपको बता दें कि इससे पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में एमएस धोनी ने अभ्यास शुरू कर दिया था, जहां उन्होंने जमकर पसीना बहाया था। इससे पहले एमएस धोनी को आईपीएल के लिए इतनी तैयारी करते हुए नहीं देखा गया था, हालांकि बाद में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए ये अभ्यास सत्र कैंसिल कर दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS