MS Dhoni Viral Video: फ्लाइट में सोते रहे एमएस धोनी, एयरहोस्टेस फैन ने कर दिया वायरल, देखे यहां....

MS Dhoni Viral Video: सफेद गेंद प्रारूप (White Ball Format) के तीनों आईसीसी खिताब (ICC Trophies) जीतने वाले और पांच बार के आईपीएल चैंपियन (Five Times IPL Champion) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैंस (Fans) हर जगह मौजूद हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान धोनी (Former Captain) के फैंस आए दिन उनके वीडियोज को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे में धोनी का एक और वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Media) हुआ है।
यहां देखें एमएस धोनी का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के कप्तान एमएस धोनी (Captain MS Dhoni) प्लेन में बैठे हुए हैं और नींद में हैं। इस दौरान प्लेन की एयरहोस्टेस (Airhostess) जो कि धोनी की फैन है। धोनी को देखकर अपनी खुशी को रोक नहीं पाती और कैमरे के सामने खुशी से हंसने लगती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद वायरल हो जाता है।
ALSO READ: Major Cricket League के फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क ने Seattle Orcas को हराया
Adorable video on Internet today 😍@MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/tMnywH2iOQ
— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) July 29, 2023
आईपीएल 2024 में हिस्सा लेंगे कप्तान धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League) में खिताब दिलाने वाले धोनी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी हिस्सा ले सकते हैं। आईपीएल 2023 में बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई थी। हालांकि, अभी धोनी हैवी एक्सरसाइज और बल्लेबाजी का अभ्यास (Batting Practice) नहीं कर रहे हैं। बल्लेबाजी का अभ्यास वे जनवरी से करेंगे। आईपीएल 2023 की जीत के बाद धोनी ने फैंस से वादा किया है कि अगर फिटनेस (Fitness) उनका साथ देती है, तो वह अगले सीजन में भी खेलेंगे। बीसीसीआई लोकसभा चुनाव के चलते इस साल आईपीएल को जल्दी कराने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है, तो धोनी को अपना मैच फिटनेस जल्दी हासिल करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS