साक्षी धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की हार पर दी ऐसे प्रतिक्रिया, बोली तुम चैंपियन थे और रहोगे!

साक्षी धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की हार पर दी ऐसे प्रतिक्रिया, बोली तुम चैंपियन थे और रहोगे!
X
Sakshi Dhoni : एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह रावत (साक्षी धोनी) आईपीएल के हर सीजन में स्टेडियम में मौजूद रहती थी, लेकिन इस वर्ष वह कोरोना के चलते भारत में अपने घर पर ही है। धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने सीएसके टीम की हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए

आईपीएल की किंग्स कही जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 का सीजन कुछ खासा अच्छा नहीं रहा है। एमएस धोनी की कप्तानी में 3 खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 की प्लेऑफ दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है, और ऐसा आईपीएल इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। एमएस धोनी कह चुके हैं कि अब आईपीएल के बचे हुए मैच टीम अगले सीजन को ध्यान में रखकर खेल रही है, और अगले सीजन में टीम वापसी करेगी।

एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह रावत (साक्षी धोनी) आईपीएल के हर सीजन में स्टेडियम में मौजूद रहती थी, लेकिन इस वर्ष वह कोरोना के चलते भारत में अपने घर पर ही है। धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने सीएसके टीम की हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक कविता लिखी है और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर पोस्ट की है।

साक्षी धोनी की कविता

साक्षी धोनी द्वारा इंग्लिश में लिखी इस कविता में वह लिखती है - यह सिर्फ खेल है, यहां आप कुछ मैच जीतते और कुछ हारते हो। बीते सालों में तुमने कई शानदार मैच जीते हैं, वहीं कुछ बुरी हार भी देखने को मिली है। मैच का अंत किसी के लिए खुशी और किसी के लिए दुख लाता है।

कोई जीतता है कोई हारता है, ये खेल ही तो है। इस पर प्रतिक्रिया भी अलग अलग आती है, ये भावनाओं को स्पोर्ट्समैनशिप के आगे हावी मत होने देना। ये सिर्फ खेल ही तो है। हर कोई जीतने के लिए ही खेलता है, लेकिन ऐसा संभव नहीं है कि हर कोई जीत सके। योद्धाओं का जन्म लड़ने के लिए होता है और वो हमेशा हमारे दिल दिमाग में सुपर किंग्स बनकर रहेंगे।

View this post on Instagram

💛

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on


Tags

Next Story