कोरोना ने तोड़ा क्रिकेटर का सपना, टेंट के घर में रहने को मजबूर

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से भारत में लॉकडाउन (Lockdown In India) का फेज 3.0 चल रहा है, जिसकी अवधि 17 मई तक है। कोरोनावायरस की वजह से देशभर में सभी बड़े उद्योग बंद वहीं खेल आयोजन भी रुके हुए हैं। भारत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2020 (IPL 2020 Postponed) भी कोरोना की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित की गई है। कोरोना के कारण स्थगित हुए आईपीएल के कारण कई लोगों की आजीविका पर भी खतरा पैदा हो गया है।
इसमें ग्राउंड मैन, होटल स्टाफ आदि लोग भी शामिल है। भारतीय क्रिकेटर्स हालांकि कई समय बिना खेले भी बिता सकते हैं, लेकिन मुंबई (Mumbai Cricketer) के एक लोकल क्रिकेटर सलमान खान को इस वायरस के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक सलमान खान को टेंट के घर में रहना पड़ रहा है, जबकि उन्होंने कुछ समय पहले किराये के घर पर शिफ्ट करना चाहते थे लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर सकते हैं।
Also Read- भारतीय बच्चे का गोल देखकर Lionel Messi भी रह जाएंगे हैरान- देखें वीडियो
MPL में खेलते हैं सलमान खान
सलमान खान ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वो इस सीजन में मुंबई प्रीमियर लीग में खेलने भी वाले थे, और इसके लिए उनकी टीम आकाश टाइटर उन्हें 1 लाख रुपये भी देती लेकिन कोरोनावायरस के आ जाने के बाद सब कुछ बदल गया। सलमान खान यहां से किराये के घर पर शिफ्ट होने वाले थे, लेकिन अब उन्हें यहीं रहना पड़ेगा। सलमान खान ने बताया कि उनके पास अन्य कोई दूसरा कार्य भी नहीं है। खबर के मुताबिक उनके पिता क्रॉस मैदान पर ग्राउंड मैन का काम करते हैं, और यहीं बने टैंट के घर में रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS